PCC दफ्तर के सामने मं​​​​त्रोच्चार के साथ मिर्ची बाबा ने कराया मुंडन, CM शिवराज को बताया नौटंकीबाज, जानें चुनाव पर क्या बोले बाबा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
PCC दफ्तर के सामने मं​​​​त्रोच्चार के साथ मिर्ची बाबा ने कराया मुंडन, CM शिवराज को बताया नौटंकीबाज, जानें चुनाव पर क्या बोले बाबा

BHOPAL. मध्य प्रदेश कार्यालय कार्यालय के बाहर शनिवार को मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरी ने अपना मुंडन कराया। उन्होंने मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ अपना मुंडन कराया। इस दौरान मिर्ची बाबा की आंखों से आंसू भी आ गए। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को नौटंकीबाज बताया। कहा कि उनके चलते ही मैंने मुंडन कराया हैं।

क्या बोले मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने कहा कि 'मैं निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर और बचपन से नागा हूं। आज मैं चिल्ला चिल्ला कर कहता हूं कि वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जनता डरेगी। लेकिन भारत का संन्यासी नहीं डरेगा।

महाकाल मंदिर में मिर्ची बाबा ने किया था हंगामा

मिर्ची बाबा तीन दिन पहले ही बुधवार को रेप केस में बरी होने के बाद जेल से बाहर आए। शुक्रवार को बाबा उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। जहां गर्भगृह में जाने से रोकने पर उन्होंने हंगामा किया था। मंदिर में ही चिल्लाते हुए उन्होंने कहा था - 'हे महाकाल मुख्यमंत्री को बदल देना'।

मिर्ची बाबा ने सीएम शिवराज सिंह पर लगाए आरोप

मिर्ची बाबा ने सीएम शिवराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, शिवराज ने घोटाले किए हैं। मध्यप्रदेश को खोखला किया है। अधिकारियों का ट्रांसफर पैसा लेकर किया। एक संत के ऊपर शासन-प्रशासन का दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कमलनाथ की तारीफ की। कहा कि उनके लिए प्रचार करूंगा। मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि मेरे ऊपर बलात्कारी होने का आरोप लगाया गया। जबकि मैं निर्दोष साबित हुआ। मेरे ऊपर लगे आरोपों का जवाब अब कौन देगा? उन्होंने कहा, जिस तरीके से साधुओं को फंसाया जा रहा है। यह भारत का अपमान है। राष्ट्र का अपमान है। जो वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर रहे हैं।

जनता की अदालत सीएम शिवराज को देगी जवाब और सत्ता विहीन करेगी

पीपीसी दफ्तर के सामने ही मुंडन कराने को लेकर मिर्ची बाबा ने कहा कि पीसीसी के सामने मुंडन इसलिए कराया क्योंकि मेरा घर है। यह मेरा द्वार है। इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ की सराहना करते हुए कहा, कमलनाथ ने संतों को पट्टे दिए। गौ माताओं के लिए गौशाला बनवाई। कभी संतों से द्वेष भावना नहीं रखी। मिर्ची बाबा ने कहा कि मध्यप्रदेश में जनता की अदालत लगेगी, जो सीएम शिवराज को जवाब देगी और सत्ता विहीन करेगी। मैं कांग्रेस के लिए प्रचार करूंगा और कमलनाथ के लिए घर-घर जाकर वोट मागूंगा। वहीं महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश नहीं मिलने पर बाबा ने कहा कि महाकाल में इसलिए प्रवेश नहीं दिया जाता है। क्योंकि लोगों को मालूम है कि महात्मा पर कांग्रेस की सील लगी है। महात्मा कांग्रेस का है। लोगों ने मान लिया है कि महात्मा पर कांग्रेस की सील लगी है। मैं न आज डरा हूं न कल डरा था।

जानें मिर्ची बाबा को क्यों हुई थी जेल और कैसे चर्चा में आए थे...

मिर्ची बाबा पर रायसेन की निसंतान महिला ने नशीली भभूति खिलाकर रेप करने का आरोप लगाया था। मामले में पीड़ित महिला ने 8 अगस्त 2022 को भोपाल के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए बाबा के खिलाफ केस दर्ज किया था। अगले दिन यानी 9 अगस्त 2022 को पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। बता दे कि मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे, मिर्ची बाबा ने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की जीत के लिए 5 क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। साथ ही मिर्ची बाबा ने यह भी ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीते तो वो जल समाधि ले लेंगे। लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी।

भोपाल न्यूज सीएम शिवराज पर आरोप मिर्ची बाबा ने सीएम शिवराज को कहा नौटंकीबाज Bhopal News PCC दफ्तर के सामने मिर्ची बाबा का मुंडन मिर्ची बाबा ने कराया मुंडन accused CM Shivraj Mirchi Baba called CM Shivraj a gimmick Mirchi Baba got tonsured in front of PCC office Mirchi Baba got tonsured