MP DA Hike : मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार तोहफा देने की तैयारी में है। राज्य सरकार नए साल में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेगी। जानकारी के मुताबिक जनवरी 2025 में इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे राज्य के 7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा होगा।
नए साल में तोहफा देने की तैयारी
इससे पहले राज्य सरकार ने जनवरी 2024 में इसे 46 से बढ़ाकर 50 फीसदी किया था। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। वहीं, केंद्र सरकार जनवरी 2025 से महंगाई भत्ते में फिर से बढ़ोतरी करने जा रही है। ऐसे में राज्य की मोहन सरकार भी अपने कर्मचारियों को नए साल में तोहफा देने की तैयारी में है।
केंद्र और राज्य सरकार के महंगाई भत्ते में अंतर
मध्य प्रदेश में अब तक केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का भत्ता बढ़ाती थी, महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाई जाती थी, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। अभी केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में तीन फीसदी का अंतर है। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई 2024 से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ नहीं मिला है।
ये खबर भी पढ़ें...
DA Hike : चार लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा 50 फीसदी महंगाई भत्ता
पेंशनरों को दिवाली का तोहफा तो मिला पर 9 महीने के नुकसान के साथ
मप्र सरकार नए साल में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, क्योंकि केंद्र सरकार फिर से इसमें बढ़ोतरी कर सकती है। राज्य सरकार के बजट में भी 56 फीसदी महंगाई भत्ते का प्रावधान है। ऐसे में महंगाई भत्ता बढ़ाने में बजट की दिक्कत नहीं आएगी।
पहली किस्त दिसंबर में
इससे पहले मप्र सरकार ने जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी, लेकिन इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन यानी नवंबर से किया गया था। ऐसे में जनवरी से सितंबर तक महंगाई भत्ते की राशि में अंतर का भुगतान चार बराबर किस्तों में किया जाना है। पहली किस्त दिसंबर में दी जाएगी। दूसरी किस्त की राशि जनवरी, तीसरी किस्त फरवरी और चौथी किस्त मार्च 2025 में खातों में आएगी।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक