नक्सलियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी! जानें क्या बोले DGP सक्सेना

एमपी में नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि राज्य से नक्सलियों का सफाया किया जा सके। इस संबंध में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बड़ी बात कही है।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
SUDHIR DGP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में मौजूद नक्सलियों की कमर तोड़ने के लिए खास प्लान तैयार किया जा रहा है। सोमवार को राज्य के डीजीपी सुधीर सक्सेना अचानक बालाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बता दें कि पिछले रविवार को हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार के सिर में गोली लग गई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका गोंदिया में इलाज चल रहा है, जिन्हें देखने के लिए डीजीपी पहुंचे थे।

NEWS STRIKE : बालाघाट के पास इन जंगलों पर टिकी नक्सलियों की नजर ! इंटेल के बाद सुरक्षा बल लेंगे एक्शन ?

सीएम ने दिए थे बेहतर इलाज के निर्देश

घायल जवान से मिलने से पहले पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने आईजी, पुलिस अधीक्षक और नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वे गोंदिया गए, जहां हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनका हालचाल जाना। इसके पहले राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नक्सलियों से लोहा लेते हुए गोली लगने से घायल जवान के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर बात की थी।

नक्सलवाद को लेकर बोले सीएम मोहन, कहा-वामपंथी नक्सलवाद को नेस्तनाबूत करेंगे

'प्रदेश से जल्द खत्म होगा नक्सलवाद'

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने इस पूरे मामले पर मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा है, क्योंकि नक्सलियों के खिलाफ जो सफलता पिछले 30 सालों में नहीं मिली, वह इन 5 सालों में पुलिस ने हासिल की है। पिछले पांच सालों में लाखों रुपए के इनामी नक्सलियों को एरिया कमेटी रैंक से लेकर डिवीजनल कमेटी रैंक तक गिरफ्तार किया गया है या मार गिराया गया है। सक्सेना ने आगे कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के निर्देश दिए हैं, जिसका मप्र सरकार पालन कर रही है। जल्द ही पुलिस मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त राज्य बनाने में सफल होगी।

FAQ

डीजीपी सुधीर सक्सेना बालाघाट क्यों पहुंचे?
डीजीपी सुधीर सक्सेना बालाघाट नक्सली मुठभेड़ में घायल हॉक फोर्स के जवान शिवकुमार से मिलने और नक्सल ऑपरेशन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने घायल जवान के इलाज के लिए क्या कदम उठाए?
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घायल जवान शिवकुमार के इलाज के लिए अस्पताल के डॉक्टरों से फोन पर बात की और उन्हें बेहतर इलाज की दिशा में निर्देश दिए।
मध्य प्रदेश में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं?
डीजीपी ने बताया कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग की ओर से नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार या मार गिराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर राज्य नक्सल मुक्त बनने की दिशा में काम कर रहा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News MP केंद्रीय मंत्री अमित शाह नक्सलवाद नक्सली हमला एमपी न्यूज सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश सरकार डीजीपी सुधीर सक्सेना मप्र के डीजीपी सुधीर सक्सेना मोहन यादव