रेलवे का यात्रियों को तोहफा! दिवाली-छठ पर एमपी से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। इनमें रानी कमलापति से...

author-image
Kaushiki
New Update
diwali-chhat-festival-special-trains-running
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Festival Special Trains: त्योहारों का सीजन आ गया है ऐसे में घर जाने वालों की भीड़ भी जबरदस्त बढ़ जाती है। खासकर दिवाली और छठ पर्व में ट्रेनों में सीट मिलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। यात्रियों की इसी भीड़ को मैनेज करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने एक शानदार फैसला लिया है। 

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली तीन जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया है। ये ट्रेनें रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर और रीवा-हड़पसर जैसे बिजी रूट्स पर चलेंगी।

इससे लाखों यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की उम्मीद है। यह कदम त्योहारी सीजन में सफर को काफी आसान बना देगा।

बिहार जाने वालों के लिए बड़ी राहत

बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है। रानी कमलापति और दानापुर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन (01667/01668) सप्ताह में दो दिन चलेगी और 1 नवंबर 2025 तक चलती रहेगी।

  • ट्रेन 01667 (रानी कमलापति से): यह हर शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

  • ट्रेन 01668 (दानापुर से): यह हर रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

  • मुख्य ठहराव: नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर और आरा।

ये खबर भी पढ़ें...

दीपावली पर रेलवे की विशेष सौगात, छह दिन चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन, त्योहार पर घर पहुंचना होगा आसान

MP के दो बड़े शहरों का सीधा कनेक्शन

मध्य प्रदेश के रीवा और इंदौर के पास डॉ. अम्बेडकर नगर (Dr. Ambedkar Nagar) के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन (01703/01704) सप्ताह में एक दिन चलेगी। यह ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 तक ही संचालित की जाएगी।

  • ट्रेन 01704 (रीवा से): यह हर शनिवार रात 10:20 बजे रीवा से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।

  • ट्रेन 01703 (डॉ. अम्बेडकर नगर से): यह हर रविवार रात 9:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।

  • ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, रानी कमलापति, भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर।

ये खबर भी पढ़ें...

रेलवे का बड़ा कदम : ट्रेन में अब कंबल पर कवर मिलेगा, 65 स्टेशन होंगे सुसज्जित, जयपुर में भी खुलेगा एआई डाटा सेंटर

पुणे और महाराष्ट्र के लिए खास सेवा

रीवा और पुणे के पास हड़पसर के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन (01751/01752) महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह सेवा सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।

  • ट्रेन 01751 (रीवा से): यह 26 अक्टूबर को सुबह 6:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:00 बजे हड़पसर पहुंचेगी।

  • ट्रेन 01752 (हड़पसर से): यह 27 अक्टूबर को सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी।

  • मुख्य ठहराव: सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल और अहिल्यानगर जंक्शन।

ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival Special Train Service) दिवाली 2025 और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित और सुविधापूर्वक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे टिकट की बुकिंग जल्द से जल्द करा लें, क्योंकि इन ट्रेनों में भी भीड़ काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है।

ये खबर भी पढ़ें...

दीपावली और छठ पूजा पर चलेंगी 44 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, प्लेटफॉर्म टिकट पर अस्थायी रोक, मिलेगी सुविधा

हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बदल जाएगा मार्ग, ऐसा क्यों हो रहा है जानिए

दिवाली 2025 Festival Special Train Service रानी कमलापति भोपाल रेल मंडल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भोपाल
Advertisment