हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का बदल जाएगा मार्ग, ऐसा क्यों हो रहा है जानिए

13 दिसंबर से बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग बदल जाएगा। उत्तर रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से ट्रेनों के मार्ग में बदलाव और देरी की घोषणा की गई है।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
yatri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

13 दिसंबर से राजस्थान के बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदल जाएगा। यह ट्रेन दिल्ली-कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होते हुए संचालित होगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी, जिससे यात्रियों को नई योजना के अनुसार यात्रा करनी होगी।

जम्मूतवी ट्रेन में 1 घंटे की देरी

बाड़मेर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन भी 13 दिसंबर को एक घंटे की देरी से चलेगी। इस देरी के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा के समय में बदलाव की सूचना दी जा रही है।

ये खबरें भी पढ़ें

CIRT पुणे करेगी जैसलमेर बस हादसे की जांच, एसआईटी सौंपेगी राजस्थान सरकार को रिपोर्ट

राजस्थान में बदलेंगे कई यूनिवर्सिटी के वीसी, पांच कृषि विश्वविद्यालयों में नए कुलगुरुओं की नियुक्ति जल्द

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण मार्ग परिवर्तन

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद रेलखंड पर पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य चल रहे हैं। इसके कारण 13 और 14 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिससे रेल यातायात प्रभावित होगा और ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने क्या कहा

मंडल रेल प्रबंधक, अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 12324, बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 13 दिसंबर को बाड़मेर से रवाना होगी और यह परिवर्तित मार्ग दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद से संचालित होगी। इसके कारण दिल्ली स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं होगा।

भारतीय रेलवे अपडेट , अन्य ट्रेनों के भी मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस की यात्रा भी परिवर्तित मार्गों से होगी, जिससे दिल्ली स्टेशन पर इनका ठहराव नहीं होगा।

ये खबरें भी पढ़ें

तीन साल बाद फिर कारों की खरीद, राजस्थान के मंत्रियों को मिलेगा तोहफा

🔴 Sootrdhar Live | पधारो म्हारे देश : पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार राजस्थान ! Diwali

2266 किमी से अधिक की दूरी करती है तय

बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 12324) बाड़मेर और हावड़ा जंक्शन के बीच चलने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। यह लगभग 37  घंटे  घंटे और 20 मिनट  में 2266 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करती है। यह बाड़मेर से शाम 4:45 बजे चलती है और यात्रा के तीसरे दिन सुबह लगभग 5:45 बजे हावड़ा जंक्शन पहुंचती है।

FAQ

1. हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में कब और क्यों परिवर्तन हो रहा है?
13 दिसंबर से बाड़मेर से चलने वाली हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग उत्तर रेलवे द्वारा तकनीकी कार्य के कारण बदल दिया गया है। यह ट्रेन अब दिल्ली-कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद से चलेगी और दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
2. जम्मूतवी ट्रेन कब देरी से चलेगी?
बाड़मेर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन 13 दिसंबर को एक घंटे की देरी से रवाना होगी।
3. उत्तर रेलवे ने क्यों ट्रैफिक ब्लॉक लिया है?
उत्तर रेलवे ने दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद रेलखंड पर पुल संख्या 241 बी पर तकनीकी कार्य के लिए 13 और 14 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया है, जिसके कारण ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
4. मार्ग परिवर्तन से कौन सी अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई हैं?
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी और इनका दिल्ली स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
5. मार्ग परिवर्तन से यात्रियों पर क्या असर पड़ेगा?
मार्ग परिवर्तन और देरी से यात्रियों को यात्रा योजना में बदलाव करना होगा।

उत्तर रेलवे रेल सेवा भारतीय रेलवे अपडेट बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जम्मूतवी ट्रेन
Advertisment