/sootr/media/media_files/2025/01/27/hdfL826yMyaSzXFkszwY.jpg)
अगर आपका बिजली का बिल लंबे समय से बकाया चल रहा है, तो अब सतर्क हो जाइए। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने बकायादारों (defaulters) के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। अब बकायादार उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक जगहों पर चिपकाने की तैयारी की जा रही है। यह कदम बकायादारों को भुगतान के लिए प्रेरित करने और कंपनी को होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
खबर यह भी- बिजली का बिल नहीं भरने वाले बकायादारों में विधायक आरिफ मसूद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का नाम शामिल
नामों की लिस्ट सार्वजनिक जगहों पर लगेगी
हाल ही में हुई बैठक में मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने निर्देश दिए हैं कि लंबे समय से बिल नहीं चुकाने वालों के नामों की लिस्ट तैयार की जाए। खासतौर पर उन उपभोक्ताओं का नाम प्रमुखता से दिखाया जाएगा, जिनकी बकाया राशि ज्यादा है। ये लिस्ट उन जगहों पर लगाई जाएगी जहां से बकायादार आसानी से पहचान में आ सकें। इसका मकसद बकायादारों को जल्द भुगतान के लिए प्रेरित करना है ताकि कंपनी के नुकसान को कम किया जा सके।
खबर यह भी- MP News | बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में विद्युत कंपनियां, मिडिल क्लास पर पड़ेगा खासा असर
स्मार्ट मीटर पर जोर
बैठक में यह भी बताया गया कि इंदौर में स्मार्ट मीटर की संख्या जल्द ही 5 लाख तक पहुंचने वाली है। अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को और तेज करने और इस बारे में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। स्मार्ट मीटर से न केवल बिजली चोरी रुकेगी, बल्कि उपभोक्ता अपने इस्तेमाल को भी बेहतर तरीके से मॉनिटर कर पाएंगे।
खबर यह भी- बकायादारों के खिलाफ बड़ा अभियान, 140 करोड़ की वसूली का टारगेट
पहले भी जारी हो चुकी है सूची
इससे पहले मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के बड़े बकायादारों की लिस्ट जारी की थी। अब पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी ने भी इसी तर्ज पर कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है।
खबर यह भी- बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा अपडेट, नहीं कर पाएंगे खेला
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक