/sootr/media/media_files/2024/12/16/rqjFQAjlqgpYAne2ptHa.jpg)
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के 13 दिसंबर को जारी जेल प्रहरी, सहायक जेल अधीक्षक, क्षेत्ररक्षक व वनरक्षक रिजल्ट को लेकर अब गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। द सूत्र ने ही खुलासा किया था कि सतना के टॉपर राजा भैया प्रजापति को नॉर्मलाइजेशन के बाद 100 में से 101.66 अंक मिले हैं। फिर द सूत्र ने खुलासा किया कि राजा भैया के साथ ही अन्य टॉपर्स अभी तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं। अब एक और खुलासा द सूत्र करने जा रहा है।
ESB जेल प्रहरी परीक्षा में 100 में 101.66 नंबर लाने वाला टॉपर कहां?
राजा भैया ईएसबी की परीक्षा पास भी नहीं कर पाए
ईएसबी की परीक्षा की तैयारी कराने वाले गोपाल प्रजापति ने ईएसबी द्वारा अगस्त 2023 में ली गई पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट द सूत्र को बताया है। यह रिजल्ट किसी और का नहीं बल्कि राजा भैया प्रजापति का है। इस परीक्षा में वह क्वालिफाइड ही नहीं हुए, वह अपनी कैटेगरी SC में भी पास नहीं हुए थे। वहीं इसके पहले फरवरी-मार्च 2023 में हुई परीक्षा में राजा भैया 100 फीसदी से ज्यादा अंक ला रहे हैं। हालांकि नॉर्मलाइजेशन के बाद उनके अंक 101.66 हुए है लेकिन यह भी तभी संभव है जब उनके मूल अंक 97-98 करीब आए हो। ऐसे में सवाल उठ रहा है जो युवा जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा में पूरे मप्र में साढ़े पांच लाख युवाओं में टॉप कर रहा है वह युवा पांच महीने बाद हुई पुलिस परीक्षा में जिसका प्रश्न पत्र जेल प्रहरी से अधिक आसान था इसमें कैसे अपनी एससी कैटेगरी में ही क्वालीफाई नहीं हो पाया है।
Big Update | जेल प्रहरी वनरक्षक परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी | Indore से शुरू होगा महाआंदोलन | ESB
दोनों के रिजल्ट पत्र से हुआ यह दावा
दोनों में यह सभी बातें कॉमन इसलिए यह वही राजा भैया होने का दावा
• उम्मीदवार का नाम राजा भैया प्रजापति
• पिता का नाम राममिलन प्रजापति
• जन्मदिन 1 जुलाई 1994
• एससी कैटेगरी मेल
ESB Bhopal ने जारी किया जेल प्रहरी वन रक्षक का रिजल्ट | 2 हजार से ज्यादा पदों पर हुई थी परीक्षा
मेरिट में पहले और दूसरे पायदान पर सतना
• मेरिट के टॉप 10 में पहले और दूसरे पायदान पर सतना के ही रहने वाले हैं। पहले नंबर पर एससी वर्ग के राजा भैया प्रजापति हैं जिनके अंक 101.66 अंक है। वहीं दूसरे नंबर पर ज्योति साहू है जो ओबीसी वर्ग से हैं और सतना की ही और इनके अंक 96.79 हैं।
• मेरिट के टॉप 10 में चार भोपाल से हैं, इसमें तीसरे पायदान के रविंद्र गुर्जर जिन्हें 95.96 फीसदी अंक मिले है, फिर छठे पायदान पर भोपाल के सौरभ शर्मा व सातवें पायदान पर संजय सिंह भोपाल से हैं। इसके साथ दसवें पायदान पर भोपाल के राहुल कुमार है।
• मेरिट में चार ग्वालियर के हैं, इसमें चौथे पायदान पर राजकुमार और पांचवें पायदान पर विंतोष मीना, आठवें पायदान पर रचना जादौन और नौवें पायदान पर आशा जाटव है
• मेरिट में टॉप 10 में चार महिलाएं हैं। वहीं पांच ओबीसी वर्ग के, तीन एससी वर्ग के और दो अनारक्षित वर्ग के हैं।
ESB Bhopal के नए कारनामे के बाद Congress भी अब हमलावर | Shivraj का पुराना फोटो किया शेयर
कोई भी टॉपर सामने नहीं आया
जब से मेरिट लिस्ट सामने आई है, तभी से टॉपर गायब है और सामने नहीं आए हैं। एक कोचिंग संचालक ने द सूत्र को बताया कि उन्होंने सतना में टॉपर की जानकारी निकाली लेकिन वह रिजल्ट के पहले से गायब है। इसी तरह ग्वालियर में भी जो टॉप पर आए हैं, उनकी जानकारी नहीं मिली है। सभी लोग इधर-उधर हो गए हैं और कोई भी उपलब्ध नहीं हुआ है। जबकि टॉपर सामने आते हैं और उनके मीडिया में इंटरव्यू भी प्रमुखता से आते हैं, खुद उन्हें पढ़ाने वाले कोचिंग भी उन्हें सामने लाकर इंटरव्यू कराती है, लेकिन इस रिजल्ट में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।
फिर पटवारी भर्ती का रिजल्ट चर्चा में आया
इस रिजल्ट के बाद एक बार फिर पटवारी भर्ती परीक्षा का जून-जुलाई 2023 में आया रिजल्ट खासी चर्चा में आ गया था। जब ग्वालियर के एक ही कॉलेज से एक-दो नहीं बल्कि पूरे सात टॉपर सामने आए थे। इनके मीडिया में इंटरव्यू आए थे तो वह आसान सवालों के भी जवाब नहीं दे पा रहे थे। माना जा रहा है कि ऐसी ही बातों और किसी जांच से बचने के लिए जेल प्रहरी, वनरक्षक परीक्षा के टॉपर भी मीडिया से बचने के लिए गायब हो चुके हैं।
सौ में इतने अंक लाना आसान नहीं
इस परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक राजा भैया प्रजापति को मिले हैं, जिन्हें 101.66 अंक मिले हैं। यह अंक उन्हें अधिकतम सौ अंक में से मिले हैं। यह अंक नॉर्मलाइजेशन के बाद मिले हैं। जानकारों का कहना है कि उम्मीदवार के अंक 97-98 अंक होंगे और उसकी वाली पाली में नॉर्मलाइजेशन में तीन-चार अंकों का इजाफा हुआ होगा, इसके चलते यह अंक 101.66 हो गए होंगे। लेकिन इसके बाद भी सौ में से 97-98 सवालों का सही जवाब देना किसी भी स्तर पर इतना आसान नहीं है। राजा भैया के साथ ही बाकी टॉपर की भी बात करें तो टॉप 4 के अंक 95 से अधिक है और वहीं टॉप 10 के सभी मेरिट होल्डर के अंक 90 फीसदी से अधिक है।
इतने पद थे परीक्षा में-
• वनरक्षक के 1772 पद
• जेल प्रहरी के 200 पद
• क्षेत्र रक्षक के 140 पद
• सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक