Free Laptop Scheme : सीएम मोहन ने 89 हजार छात्रों के खातों में ट्रांसफर किए 224 करोड़

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं के खातों में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर कर दी है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
free laptop Yojna
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Free Laptop Scheme: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक और अहम कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में एक कार्यक्रम के दौरान 12वीं कक्षा में 75% या उससे ज्यादा नंबर लाने वाले 89 हजार 710 छात्रों के खातों में कुल 224 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की।

राशि से छात्रों को मिलेगी मदद

इस योजना के तहत, प्रत्येक छात्र को 25,000 रुपए की राशि दी गई है। यह राशि छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए मददगार साबित होगी। यह योजना विशेष रूप से उन छात्रों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो वर्तमान में विभिन्न कॉलेजों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

खबर यह भी...सीएम मोहन यादव के मंच तक पहुंचा फर्जी अधिकारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

ये घर का पहला लैपटॉप- छात्रा

कार्यक्रम में एक विशेष घटना घटी, जब नरसिंहपुर के निजी मल्टीपरपज स्कूल की मेधावी छात्रा गीता लोधी को उनके शानदार 98% अंक के लिए पहला लैपटॉप दिया गया। बता दें परीक्षा में 98% लाने वाली गीता ने कहा कि 'उसके पास पहले लैपटॉप नहीं था, लेकिन अब उसे यह मिल गया है, जो उसके परिवार का पहला लैपटॉप है। उसने यह भी बताया कि उसका बड़ा भाई मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहा है, लेकिन उसके पास लैपटॉप नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब दोनों भाई-बहन लैपटॉप शेयर करें, लेकिन आपस में लड़ें नहीं।

पहले दी गई थी ई-स्कूटी

मध्य प्रदेश सरकार ने पहले 5 फरवरी को 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 7,900 छात्रों को ई-स्कूटी प्रदान की थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उस समय लैपटॉप योजना की घोषणा की थी, जो अब सफलतापूर्वक लागू हो गई है। इस योजना से छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने और डिजिटल शिक्षा में मदद करने का उद्देश्य है।

ये खबर भी पढ़ें...Khajuraho Festival : 139 कलाकारों ने 24 घंटे डांस कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Chief Minister CM Mohan Yadav मोहन यादव Mohan Yadav मध्यप्रदेश समाचार free laptop and scooty yojna mp free laptop yojna cm mohan yadav