सीएम मोहन यादव के मंच तक पहुंचा फर्जी अधिकारी, पुलिस ने हिरासत में लिया

उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में एक युवक सीएम प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंच गया। शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी बरामद किया।

author-image
Manish Kumar
New Update
ujjain-fake-protocol-officer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

UJJAIN. मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। एक युवक सीएम प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच के पास तक पहुंच गया, लेकिन संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से मुख्यमंत्री कार्यालय का फर्जी आईडी कार्ड और वॉकी-टॉकी बरामद हुआ। पुलिस अब जांच कर रही है कि युवक का असली मकसद क्या था और क्या वह किसी साजिश का हिस्सा था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में महाकाल मंदिर के सम्राट अशोक सेतु लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान एक युवक सीएम प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर मंच तक पहुंच गया। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी नितेश भार्गव की नजर युवक पर पड़ी, जो पुलिस अधिकारियों के बीच आराम से घूम रहा था। संदेह होने पर जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया, लेकिन गहराई से जांच करने पर उसकी पहचान फर्जी निकली।

यह खबर भी पढ़ें... सीएम ने प्रमोटी IAS चंद्रशेखर वालिम्बे को दी बड़ी जिम्मेदारी, सीधी भर्ती के दो सेक्रेटरी पिछड़े

वॉकी-टॉकी और फर्जी आईडी कार्ड बरामद

युवक के पास से 'मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री कार्यालय' का आईडी कार्ड मिला, जिस पर उसका नाम 'सिद्धार्थ जैन' और पद 'प्रोटोकॉल ऑफिसर' लिखा था। साथ ही एक सरकारी स्टिकर लगा हुआ वॉकी-टॉकी भी मिला, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया।

पुलिस कर रही साजिश के एंगल से जांच

अब तक पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि युवक इस कार्यक्रम में क्यों घुसा और उसके पास फर्जी आईडी और वॉकी-टॉकी कहां से आए। पुलिस जांच कर रही है कि क्या यह किसी साजिश का हिस्सा था या युवक ने यह हरकत किसी व्यक्तिगत कारण से की थी। पुलिस उसकी मानसिक स्थिति और किसी संभावित नेटवर्क से जुड़े होने की जांच कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें... CM मोहन ने उज्जैन में किया रूद्रसागर के ब्रिज का लोकार्पण, 'सम्राट अशोक ब्रिज' दिया नाम

इन्वेस्टर्स समिट से पहले फिर कर्ज लेने की तैयारी मोहन सरकार, कमलनाथ ने घेरा

ग्वालियर के नगर द्वार का नाम गुरु हरगोबिंद सिंह के नाम पर रखा जाएगा, CM मोहन ने की घोषणा

उज्जैन न्यूज ujjain MP News CM Mohan Yadav सुरक्षा में चूक mp news hindi CM मोहन यादव एमपी न्यूज एमपी न्यूज हिंदी मोहन यादव