/sootr/media/media_files/2025/02/03/OgxflLXlLWoO67ybC0yU.jpg)
मध्यप्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। नई ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (Global Capability Center) नीति के तहत, 37 हजार से अधिक नौकरियां देने की योजना बनाई गई है।
मप्र पुलिस भर्ती: 7500 सिपाही और 500 ऑफिस स्टाफ की भर्ती जल्द
मल्टीनेशनल कंपनियों का एमपी में निवेश
अमेज़न (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), और वॉलमार्ट (Walmart) जैसी कंपनियां राज्य में निवेश के लिए आगे आ रही हैं। इन कंपनियों के साथ सरकार लगातार संपर्क में है। उन्हें 30 करोड़ (crore) तक की सब्सिडी दी जाएगी।
एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन आएंगी संगमनगरी
जीसीसी (GCC) के तहत रोजगार की संभावनाएं
इस नीति के तहत, एमपी में अगले एक साल में 50 से अधिक जीसीसी खोले जाएंगे। यह नीति भोपाल, इंदौर और ग्वालियर जैसे शहरों में IT सेक्टर को बढ़ावा देगी।
हफ्ते की टॉप 5 जॉब्स : 10वीं और 12वीं पास भी करें अप्लाई
तकनीकी क्षेत्र में एमपी की स्थिति
मध्यप्रदेश में आईटी सेक्टर तेजी से विकसित हो रहा है। यहां हर साल 50 हजार से अधिक इंजीनियर (Engineer) कॉलेजों से पास होते हैं। सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के युवाओं को यहीं रोजगार मिले और उन्हें बाहर न जाना पड़े।
Simhastha 2028 : जापान से लौटते ही ACS राजौरा ने उज्जैन में ली मैराथन बैठक
उद्योगों को दी जाने वाली छूटें
जीसीसी नीति के तहत पूंजी निवेश पर कंपनियों को 40% सब्सिडी दी जाएगी। लेवल वन जीसीसी में 15 करोड़ का निवेश और 100 लोगों को रोजगार अनिवार्य है। वहीं, एडवांस्ड जीसीसी में 50 करोड़ का निवेश और 250 से अधिक लोगों को नौकरी देनी होगी।
रोजगार और वेतन में बढ़ोतरी
आईटी सेक्टर से जुड़े पेशेवरों को जीसीसी में आईटी सेक्टर के मुकाबले 20% अधिक वेतन मिलेगा। साथ ही, क्लाउड (Cloud), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) और डेटा एनालिटिक्स (Data Analytics) जैसी आधुनिक तकनीकों में विशेषज्ञता विकसित की जाएगी।
मध्यप्रदेश को मिलेंगे ये लाभ
तकनीकी क्षेत्र में तेजी
राज्य की आमदनी में वृद्धि
ग्लोबल कंपनियों से स्थानीय जुड़ाव
यह पहल राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।