/sootr/media/media_files/2025/01/15/EM9TSaFFe3F2m19sfimH.jpg)
मप्र सरकार लगातार रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती के दावे कर रही है। सीएम मोहन यादव ने तो अब दो लाख 70 हजार रिक्त पदों की बात कही है, लेकिन इसके बाद भी नोडल एजेंसी ईएसबी और पीएससी दोनों से ही कुछ खास भर्ती नहीं निकली है। वहीं सूचना के अधिकार (RTI) में जानकारी मिल रही है कि पद खाली हैं। ऐसे ही एक खुलासा विधि विभाग को लेकर हुआ है, जिसमें सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (ADPO) के रिक्त पदों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
तानाशाही की हद ! MPPSC आंदोलनकारियों को Indore Police ने क्या बना दिया ?
पीएससी ने भर्ती नहीं निकाली, पद रिक्त
विधि विभाग से रिक्त पदों पर भर्ती की डिमांड नहीं भेजे जाने के चलते मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने साल 2025 के परीक्षा कैलेंडर में ADPO की भर्ती का कोई शेड्यूल नहीं रखा और ना ही कोई विज्ञप्ति (Press Release) जारी की है। वहीं, जब विभाग से सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई तो इसमें उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि पूरे 357 पद रिक्त होना बताया है। अब भर्ती के लिए विभाग ने डिमांड क्यों नहीं जारी की यह बड़ा सवाल है।
इंदौर पुलिस गैंगस्टर, अपराधियों को छोड़ PSC आंदोलन वालों को बता रही आदतन अपराधी
MPPSC कब करेगा 2022 भर्ती के असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू, अभी तक कोई विंडो नहीं
साल 2021 में ही निकली थी भर्ती
इसके पहले आयोग द्वारा केवल साल 2021 में ही इस पद के लिए भर्ती निकली थी और वह भी 256 पदों के लिए, जिसकी आखिरी भर्ती बीते साल 2024 में ही पूरी हुई है। लेकिन इसके बाद कोई भर्ती कैलेंडर इसका जारी नहीं हुआ है। सूचना के अधिकार आवेदन लगाने वाले अधिवक्ता मनुदेव पाटीदार ने कहा कि जब पद रिक्त है तो फिर भर्ती आना चाहिए थी लेकिन यह भर्ती नियमित नहीं आ रही है। इसके लिए डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- MPPSC असिस्टेंट भर्ती 2022 आज तक नहीं हुई पूरी | 27 विषयों के इंटरव्यू ही अटके
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक