MPPSC कब करेगा 2022 भर्ती के असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू, अभी तक कोई विंडो नहीं

मप्र लोक सेवा आयोग ने साल 2025 का इंटरव्यू कैलेंडर तो जारी किया हुआ है लेकिन इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के कई विषयों के इंटरव्यू की तारीख ही नहीं है। आयोग सभी 35 विषयों के रिजल्ट जारी कर चुका है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
MPPSC conduct interview

MPPSC conduct interview

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. मप्र लोक सेवा आयोग ने साल 2025 का इंटरव्यू कैलेंडर तो जारी किया हुआ है लेकिन इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के कई विषयों के इंटरव्यू की तारीख ही नहीं है। आयोग सभी 35 विषयों के रिजल्ट जारी कर चुका है। लेकिन केवल आठ विषयों के ही अभी तक इंटरव्यू हुए हैं। बाकी 27 विषयों के इंटरव्यू का इंतजार है। 

मोहन सरकार जल्द कर सकती है IAS के थोकबंद तबादले

अभी तक इन विषयों के इंटरव्यू 

आयोग ने अभी तक संस्कृत, गृहविज्ञान, हिंदी के ही इंटरव्यू कराए हैं। वहीं अंग्रेजी विषय के फरवरी, वाणिज्य के मार्च में गणित व इतिहास के मई माह में शेड्यूल किए हुए हैं। लेकिन बाकी विषयों के इंटरव्यू कब होंगे इसकी कोई तारीख तय नहीं है। इससे सभी चयनित बैचेन है, कयोंकि पहले ही एक लंबा समय बीत चुका है। 

MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित, वनसेवा का भी जल्द

1600 पदों के लिए निकली है भर्ती

यह भर्ती साल 2022 में 1600 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए निकली थी। इसमें पहले चरण में नौ जून, फिर 4 अगस्त और 15 दिसंबर को परीक्षा हुई। अब साढ़े चार हजार उम्मीदवारों के इंटरव्यू होकर इन पदों के लिए अंतिम भर्ती होना है। 

MPPSC परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन इसी साल देगा आयोग, अच्छे पदों की आस

आयोग क्या बोल रहा है

वहीं आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग लगातार इंटरव्यू कर रहा है और जैसे ही विषयों की स्क्रूटनी होती जाएगी, उनके लिए विंडो बनाकर इंटरव्यू कराते जाएंगे।

IAS दीपक सक्सेना का मूल मंत्र- तन, मन और जीवन… सब जन को समर्पित

MP News मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर में एमपीपीएससी MPPSC एमपी हिंदी न्यूज