MPPSC कब करेगा 2022 भर्ती के असिस्टेंट प्रोफेसर के इंटरव्यू, अभी तक कोई विंडो नहीं
मप्र लोक सेवा आयोग ने साल 2025 का इंटरव्यू कैलेंडर तो जारी किया हुआ है लेकिन इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के कई विषयों के इंटरव्यू की तारीख ही नहीं है। आयोग सभी 35 विषयों के रिजल्ट जारी कर चुका है।
Indore. मप्र लोक सेवा आयोग ने साल 2025 का इंटरव्यू कैलेंडर तो जारी किया हुआ है लेकिन इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 के कई विषयों के इंटरव्यू की तारीख ही नहीं है। आयोग सभी 35 विषयों के रिजल्ट जारी कर चुका है। लेकिन केवल आठ विषयों के ही अभी तक इंटरव्यू हुए हैं। बाकी 27 विषयों के इंटरव्यू का इंतजार है।
आयोग ने अभी तक संस्कृत, गृहविज्ञान, हिंदी के ही इंटरव्यू कराए हैं। वहीं अंग्रेजी विषय के फरवरी, वाणिज्य के मार्च में गणित व इतिहास के मई माह में शेड्यूल किए हुए हैं। लेकिन बाकी विषयों के इंटरव्यू कब होंगे इसकी कोई तारीख तय नहीं है। इससे सभी चयनित बैचेन है, कयोंकि पहले ही एक लंबा समय बीत चुका है।
यह भर्ती साल 2022 में 1600 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए निकली थी। इसमें पहले चरण में नौ जून, फिर 4 अगस्त और 15 दिसंबर को परीक्षा हुई। अब साढ़े चार हजार उम्मीदवारों के इंटरव्यू होकर इन पदों के लिए अंतिम भर्ती होना है।
वहीं आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग लगातार इंटरव्यू कर रहा है और जैसे ही विषयों की स्क्रूटनी होती जाएगी, उनके लिए विंडो बनाकर इंटरव्यू कराते जाएंगे।