/sootr/media/media_files/2025/05/17/qTs2CQL3HrfB8tQzSmnd.jpg)
मध्यप्रदेश सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उन छात्रों के लिए जरूरी फाइनेंसियल असिस्टेंस देने का प्रस्ताव रखा है। ये उन छात्रों के लिए है, जो दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
वर्तमान में छात्रों को 15 सौ रुपए से 2 हजार रुपए तक मासिक सहायता मिलती है, लेकिन महंगाई बढ़ने के कारण यह राशि काफी नहीं रही। इसलिए सरकार ने इसे 10 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया है।
यह सहायता तीन साल तक दी जाएगी ताकि छात्र आर्थिक चिंता से मुक्त होकर अपनी परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ का पहला ट्राइबल म्यूजियम, AI टेक्निक से खिंचवा सकेंगे फोटो
होस्टल्स सुविधाओं में वृद्धि
दिल्ली में कॉम्पिटिटिव कैंडिडेट्स के लिए अब तक मात्र 50 होस्टल्स की व्यवस्था थी जो केवल एक वर्ष के लिए थी। इस संख्या को बढ़ाकर तीन वर्षों के लिए किया जाएगा।
साथ ही जबलपुर और ग्वालियर में आधुनिक सुविधाओं से लैस 500-500 सीटों वाले छात्रावास भी बनाए जाएंगे। इन छात्रावासों में अध्ययन के लिए बेहतर माहौल, सुरक्षा के उच्च स्तर और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिससे छात्रों को क्लासिक पढ़ाई का माहौल मिलेगा।
आर्थिक सहायता का लक्ष्य
बता दें कि, सरकार की प्राथमिकता है कि इस बढ़ी हुई सहायता का लाभ मुख्य रूप से पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (Backward Classes and Minority Welfare Department) के छात्रों को मिले।
दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में रहना महंगा होता है और पुरानी सहायता राशि में रहने, खाने और पढ़ाई से जुड़े खर्च पूरे करना मुश्किल होता था। इस योजना के तहत छात्र आर्थिक रूप से समर्थ होंगे और वे बिना किसी तनाव के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...MP में UG First Year के छात्रों के लिए नई गाइडलाइन, अब एक विषय में ही मिलेगी सप्लीमेंट्री
कैसे लाभान्वित होंगे छात्र
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में न केवल पढ़ाई जरूरी होती है, बल्कि इकनोमिक स्टेबिलिटी भी उतनी ही जरूरी है। 10 हजार रुपए मंथली असिस्टेंस मिलने से छात्र पढ़ाई से जुड़े खर्चों को सहजता से पूरा कर पाएंगे।
यह राशि आवास, भोजन, पढ़ाई की सामग्री और अन्य जरूरी खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी। इससे छात्र अपने लक्ष्य की ओर पूरी मेहनत और मनोयोग से बढ़ सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...Gyanpith Award 2023 : रामभद्राचार्य और गुलजार को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार
आवेदन प्रक्रिया में आसानी
इस योजना में आवेदन करना बेहद सरल है। इच्छुक छात्र संबंधित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध होगी। आर्थिक सहायता सीधे छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे मनी के सही यूज और ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित होगी।
ये खबर भी पढ़ें...Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनने में भूलकर भी न करें ये गलती, अपनाएं ये टिप्स
एजुकेशन न्यूज | मध्यप्रदेश न्यूज | MP News | Madhya Pradesh scholarship