मोहन सरकार के दो साल: 12 दिसंबर को जनता को दो साल का हिसाब देंगे मुख्यमंत्री

मोहन सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 दिसंबर को भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह सरकार के पिछले दो साल का हिसाब और आगे की विकास योजनाओं के बारे में जनता को बताएंगे।

author-image
thesootr
New Update
mp-govt-two-years-report-card-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

12 दिसंबर को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अपने दो साल पूरे करने जा रही है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे सरकार के दो साल का हिसाब जनता को देंगे।

इसके बाद सभी प्रभारी मंत्री 13 दिसंबर को जिलों में जाकर विकास कार्यों की के बारे में जनता को बताएंगे। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने रणनीति बनाई है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

WhatsApp Image 2025-12-11 at 9.58.40 AM

ये खबर भी पढ़िए: सीएम मोहन यादव करेंगे PWD, सड़क विकास और भवन विकास निगम की समीक्षा, कांग्रेस का सिंगरौली प्रदर्शन

ये खबर भी पढ़िए: Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने छतरपुर से जारी की 31वीं किस्त

किन चीजों पर रहेगा फोकस ?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी विभागों की पूरी समीक्षा कर ली है। उन्होंने हर विभाग से पिछले दो साल ( बीजेपी सरकार के दो साल) की कामयाबियों के बारे में पूछा है। अगले तीन साल का रोडमैप भी मांगा है।

बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (मोहन सरकार के दो साल) में सबसे ज्यादा ध्यान विकास योजनाओं पर दिया जाएगा। इनमें महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन पर जोर रहेगा।

खेती-बाड़ी को फायदे का सौदा बनाने पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही नई सड़कें और पुल बनाने की योजना होगी। स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा युवाओं के लिए नए रोजगार के मौकों पर भी बात की जाएगी।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

ये खबर भी पढ़िए: भोपाल में 21 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

जिलों तक पहुंचेगी बात

सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्री जिलों में जाएंगे और सरकार की उपलब्धियां हर जिले और गांव तक पहुंचाएंगे। 13 और 14 दिसंबर को प्रभारी मंत्री बैठक करेंगे, जहां वे जिला विकास सलाहकार समितियों से मिलेंगे। (मध्य प्रदेश न्यूज) बैठक के बाद वे मीडिया से बात करेंगे और जिले की उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।

ये खबर भी पढ़िए: आज इंदौर और आंध्रप्रदेश के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, जानें पूरा शेड्यूल

कलेक्टरों को दिया निर्देश

मध्य प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए सभी जिला कलेक्टरों को साफ निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि वे जिले में हुए सभी कामों, उपलब्धियों और आगे की योजनाओं की पूरी डिटेल तैयार रखें।

मोहन सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश न्यूज कृषि महिला सशक्तिकरण रोजगार सृजन बीजेपी सरकार के दो साल मोहन सरकार के दो साल
Advertisment