सीएम मोहन यादव करेंगे PWD, सड़क विकास और भवन विकास निगम की समीक्षा, कांग्रेस का सिंगरौली प्रदर्शन

आज सीएम डॉ. मोहन यादव PWD, सड़क विकास निगम और PHE विभागों की समीक्षा करेंगे। वहीं दूसरी ओर, सिंगरौली में धीरौली कोल ब्लॉक में पेड़ों की भारी कटाई के खिलाफ कांग्रेस का एक बड़ा प्रदर्शन होने वाला है।

author-image
Kaushiki
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (10 दिसंबर, बुधवार) को जरूरी समीक्षा बैठकों का दौर जारी रखेंगे। सीएम आज लोक निर्माण विभाग (PWD) के कामकाज के इन-डेप्थ रिव्यू करने वाले हैं।

साथ ही, वह एमपी सड़क विकास निगम की बोर्ड बैठक भी लेंगे। इसके अलावा, भवन विकास निगम की बोर्ड बैठक भी सीएम के आज के कार्यक्रम में शामिल है।

वहीं, दूसरी ओर सिंगरौली में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन होने जा रहा है। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं। 

PWD की समीक्षा बैठक

आज सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) दोपहर 12:15 बजे से PWD की समीक्षा बैठक शुरू करेंगे। इसके बाद, एमपी सड़क विकास निगम और भवन विकास निगम की बोर्ड बैठकें भी उनकी अध्यक्षता में होंगी, जो राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी हैं।

उसके बाद, 2:30 से 3:15 बजे तक वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के कामों की समीक्षा करेंगे। फिर, 3:30 से 6:15 बजे तक कुछ मुलाकातें और जरूरी चर्चाएं होंगी।

शाम 6:30 बजे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक और जरूरी बैठक लेंगे। और फिर, रात 7 बजे के आसपास सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

  • दोपहर 12:15 बजे: मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग (PWD) के कामकाज की गहन समीक्षा करेंगे।

  • 12:15 बजे के बाद: म.प्र. सड़क विकास निगम और भवन विकास निगम की बोर्ड बैठकें सीएम की अध्यक्षता में होंगी।

  • दोपहर 02:30 से 03:15 बजे तक: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE) के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

  • शाम 03:30 से 06:15 बजे तक: विभिन्न मुलाकातें और जरूरी चर्चाएं होनी हैं।

  • शाम 06:30 बजे: सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक और जरूरी बैठक करेंगे।

  • शाम 07:00 बजे: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीएम हाउस जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर, इन जिलों में 3 दिन कोल्ड वेव की चेतावनी

सिंगरौली में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

सिंगरौली के धीरौली कोल ब्लॉक में अदानी समूह द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस पर्यावरणीय विवाद पर जोरदार विरोध शुरू कर दिया है।

पेड़ों की कटाई के इस गंभीर मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। इस विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने 12 सदस्यीय एक हाई-लेवल टीम का गठन किया है।

विरोध के लिए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत 12 बड़े नेताओं की एक हाई-लेवल टीम सिंगरौली पहुंच रही है। यह टीम आदिवासी और प्रभावित ग्रामीणों से मिलकर असली स्थिति का जायजा लेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

एमपी पहुंचा बाबरी मस्जिद विवाद, अशोकनगर के बीजेपी नेता ने टॉयलेट नाम रखा बाबर

दरगाह परिसर में चला बुलडोजर, एमपी की इस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दावा खारिज, ये है पूरा मामला

सीएम मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोक निर्माण विभाग सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम सीएम मोहन यादव दौरा cm mohan yadav
Advertisment