/sootr/media/media_files/2025/12/09/babar-toilet-posters-in-ashoknagar-2025-12-09-14-05-10.jpg)
Bhopal. पश्चिम बंगाल से शुरू हुआ 'बाबर' के नाम पर विवाद अब मध्यप्रदेश पहुंच गया है। अशोकनगर में एक सामुदायिक शौचालय पर 'बाबर शौचालय' नाम के पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू यादव और उनके साथियों ने नगर पालिका के शौचालय पर चिपकाए हैं।
यादव ने बताया कि ये कार्रवाई पश्चिम बंगाल में विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के विरोध में की गई है। उन्होंने बाबर को आक्रांता बताया है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से यह पोस्टर लगाए गए हैं।
/sootr/media/post_attachments/76fc8c9f-c84.png)
इसलिए बाबर शौचालय रखा नाम
यादव ने बताया कि भारत वीर महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे महापुरुषों की भूमि है। बाबर एक आक्रांता था, जिसने हिंदू मंदिरों को तोड़ा और भारत देश को लूटा।
ऐसे आक्रांता को महान बताकर उसका महिमामंडन किया जा रहा है, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। अध्यक्ष यादव ने तर्क दिया कि बाबर के नाम पर मस्जिदें नहीं, बल्कि यही शौचालय का नाम होना चाहिए। इसलिए हमने इसका नाम 'बाबर शौचालय' रखा है।
/sootr/media/post_attachments/147d6c1d-0e4.png)
ये खबरें भी पढ़ें...
पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की रखी नींव, निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने काटा फीता
बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव पर सियासत गरम, टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान
और भी शौचालयों का नाम 'बाबर शौचालय' रखेंगे
अशोकनगर न्यूज: बबलू यादव ने आगे कहा कि वे भविष्य में और भी शौचालयों का नाम 'बाबर शौचालय' रखने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि अगर बाबर के नाम पर कहीं मस्जिद बनाई गई, तो वे जगह-जगह शौचालयों का नाम 'बाबर शौचालय' रखेंगे।
यादव ने यह भी कहा कि उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्रनिर्माताओं के नाम पर मस्जिद बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबर, अकबर और हुमायूं जैसे आक्रांताओं के नाम पर मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। उनका विरोध किया जाएगा।
छह दिसंबर को थी बाबरी मस्जिद की बरसी
6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की बरसी थी। इसी दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद) में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रखी।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें इस काम के लिए पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बावजूद हुमायूं कबीर ने बेलडंगा में मस्जिद की नींव रखी। इस घटना को लेकर देश भर में हिंदू संगठन विरोध कर रहे हैं। यही विरोध की लहर अशोकनगर जिले तक भी पहुंच गई है।
ये खबरें भी पढ़ें...
एमपी SIR में मतदाता संख्या से इंदौर नंबर 1, प्रतिशत में अशोकनगर में 94 फीसदी काम पूरा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us