एमपी SIR में मतदाता संख्या से इंदौर नंबर 1, प्रतिशत में अशोकनगर में 94 फीसदी काम पूरा

मध्यप्रदेश में SIR के तहत मतदाता सूची शुद्धीकरण में इंदौर ने सबसे ज्यादा काम किया है। इंदौर ने 14.97 लाख मतदाताओं का डिजिटलीकरण पूरा किया। अशोकनगर और बैतूल जिलों ने भी अच्छे परिणाम दिखाए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-number-1-mp-sir-matadata-soochi-shudhikaran-digitalization
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के शुद्धीकरण और डिजिटलीकरण का काम SIR के तहत चल रहा है। अब तक 77 फीसदी काम पूरा हो चुका है। यानी 5.70 करोड़ मतदाताओं में से 4.42 करोड़ के सर्वे और डिजिटलीकरण का काम हो चुका है।

प्रपत्र के चलते शुरुआत धीमी हुई। इसके बाद चुनाव आयोग के जरिए कलेक्टर तक पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसके चलते इसमें तेजी पकड़ ली है। प्रतिशत के हिसाब से इंदौर अभी भी नीचे से दूसरे नंबर पर है। वहीं, मतदाता संख्या के लिहाज से उसने पूरे एमपी में सभी को पीछे कर दिया है।

इंदौर ने सबसे ज्यादा किया काम

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा के मैदान में उतरने के बाद बीते 10 दिनों में तेजी पकड़ ली है। इंदौर प्रतिशत में 52 फीसदी काम पूरा करके भोपाल (49.60 फीसदी) के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर है।

वहीं, मतदाता संख्या की बात करें तो उसके जितना काम किसी ने नहीं किया है। इंदौर में 14.97 लाख मतदाताओं के प्रपत्र लेकर डिजिटलीकरण का काम पूरा हो चुका है। इंदौर में कुल 28.67 लाख मतदाता हैं।

एमपी की एसआईआर रिपोर्ट

ये खबर भी पढ़िए...कैबिनेट में घिरे डिप्टी सीएम देवड़ा, आर्थिक मोर्चे पर सवालों की बौछार

अशोकनगर, बैतूल और सीहोर यहां आगे

वहीं, प्रतिशत के हिसाब से देखें तो एमपी में अशोकनगर जिला अपना 100 फीसदी काम पूरा करने की कगार पर है। यहां 94 फीसदी काम हो चुका है। इसके बाद बैतूल में 90.56 फीसदी और सीहोर में 90.25 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वहीं, 50 फीसदी से कम काम में केवल अब भोपाल है।

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस में हारने वालों का दबदबा! रीना बोरासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर उठे सवाल

इंदौर में एसआईआर की खबर पर एक नजर...

  • मध्यप्रदेश में SIR के तहत मतदाता सूची के शुद्धीकरण और डिजिटलीकरण का काम 77% पूरा हो चुका है, जिसमें 5.70 करोड़ मतदाताओं में से 4.42 करोड़ के सर्वे और डिजिटलीकरण का काम हुआ है।

  • इंदौर ने मतदाता संख्या के हिसाब से सबसे ज्यादा काम किया है, 28.67 लाख मतदाताओं में से 14.97 लाख के प्रपत्रों का डिजिटलीकरण पूरा हुआ है।

  • प्रतिशत में अशोकनगर जिला 94% काम के साथ पहले स्थान पर है, जबकि इंदौर 52% के साथ दूसरे नंबर पर है, और भोपाल 49.60% के साथ तीसरे स्थान पर है।

  • इंदौर जिले में ग्रामीण विधानसभाओं में सबसे ज्यादा काम हुआ है, जैसे सांवेर (72%), देपालपुर (65%), और महू (62%)।

  • एसडीएम और तहसीलदार रात-रात भर काम करके एप पर फार्म अपलोड करा रहे हैं, और बीएलओ ओटीपी के जरिए प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News. वीआईटी कॉलेज में फूंके वाहन, कैंपस में पीलिया फैलने पर भड़के थे छात्र

इंदौर में ग्रामीण विधानसभाएं आगे

इंदौर जिले में सबसे आगे ग्रामीण विधानसभाएं हैं। सांवेर में करीब 72 फीसदी काम हो चुका है, तो वहीं देपालपुर में 65 और महू में 62 फीसदी। सबसे पीछे अभी विधानसभा दो है। यहां 39 फीसदी काम हुआ है।

इसके बाद विधानसभा चार में 41 फीसदी, इंदौर एक में करीब 43 फीसदी, राउ और इंदौर पांच में करीब 44-44 फीसदी, और इंदौर तीन में करीब 47 फीसदी काम हो चुका है।

इंदौर की एसआईआर रिपोर्ट

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर न्यूज। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की याचिका- राम मंदिर के लिए दान संग्रह की आड़ में हुई सांप्रदायिक हिंसा

रात को एप तेज चलता है, जाग रहे अधिकारी

चुनाव आयोग के एप पर सभी फार्म अपलोड करना है। इसके लिए सभी एसडीएम ने अपने जिम्मे की विधानसभा में ऑपरेटर बैठाए हुए हैं। एप रात में बेहतर चलता है, ऐसे में एसडीएम, तहसीलदार रात भर जागकर इन्हें अपलोड कराने का काम कर रहे हैं।

क्योंकि अपलोड के लिए बीएलओ के ओटीपी लगते हैं, इसलिए रात में वह भी जाग रहे हैं। साथ ही, ऑपरेटर को ओटीपी बताकर फार्म भरवा रहे हैं। इसके चलते जिला प्रशासन ने बाकी काम लगभग ठप कर दिए हैं। दिन-रात सभी SIR के लिए भिड़े हुए हैं।

MP News मध्यप्रदेश इंदौर न्यूज एसआईआर मतदाता सूची कलेक्टर शिवम वर्मा इंदौर में एसआईआर
Advertisment