/sootr/media/media_files/2025/11/26/student-issue-in-vit-cumpas-sehore-2025-11-26-10-53-02.jpg)
Photograph: (the sootr)
Bhopal. सीहोर (Sehore) के वीआईटी कॉलेज में मंगलवार रात हजारों छात्रों ने भारी हंगामा किया। छात्रों ने गुस्से में आकर कॉलेज परिसर में बस और कई कारों को आग लगा दी। एम्बुलेंस में भी छात्रों ने तोड़फोड़ की, जिससे हालत अचानक बिगड़ गए। स्थिति काबू से बाहर होते देख पांच अलग-अलग थानों से पुलिस बल बुलाना पड़ा। तनाव बढ़ने पर कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत 30 नवंबर तक कैंपस में छुट्टी घोषित कर दी।
गंदे पानी से फैल रहा पीलिया, इसलिए हैं नाराज
वीआईटी कॉलेज सीहोर के indore bhopal highway पर स्थित है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में पीने का पानी बहुत खराब है। हॉस्टल में मिलने वाला खाना भी बेहद घटिया रहता है और स्वास्थ्य बिगाड़ रहा है। छात्रों के अनुसार खराब पानी और भोजन से कई छात्रों को पीलिया हो गया।
कुछ छात्रों की हालत बहुत गंभीर है। कई छात्र आष्टा, सीहोर और भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। जब छात्रों ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई तो गार्डों ने उनसे मारपीट कर दी। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।
5 प्वाइंट में क्या है पूरा मामला
|
तबीयत बिगड़ने पर छात्रों का प्रदर्शन
मंगलवार देर रात कैंपस में तनाव फैल गया। करीब दो दर्जन छात्र बीमार हो गए। पीलिया फैलने का अंदेशा था। छात्रों ने खराब सफाई और खाने की गुणवत्ता की शिकायत की।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी के इस जिले में निर्वाचन कक्ष बनाने के नाम पर कलेक्ट्रेट परिसर में काट दिए 1500 पेड़
अब एमपी में जनता ही चुनेगी नगरीय निकाय के अध्यक्ष, मोहन कैबिनेट से मिली मंजूरी
/sootr/media/post_attachments/6a054c51-7f3.png)
प्रशासन ने नहीं सुना, गुस्से में छात्र
छात्र कई दिन से प्रशासन को लगातार शिकायत कर रहे थे। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। छात्र खुद बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हुए। छात्रों का आरोप है कि विरोध करने पर हॉस्टल वार्डन और गार्ड्स ने मिलकर मारपीट की। उन्हें चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया और मामले को दबाने की कोशिश हुई। यूनिवर्सिटी में शिकायत करने पर भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला, जिससे गुस्सा बढ़ गया।
/sootr/media/post_attachments/a20b2bec-201.png)
/sootr/media/post_attachments/2fdee577-824.png)
आधी रात को आगजनी और तोड़फोड़
आधी रात के बाद देखने को मिला छात्रों का गुस्सा। छात्रों ने दो कार, एक बस, एक एंबुलेंस और कई बाइकों में आग लगा दी। चांसलर के बंगले में भी तोड़फोड़ हुई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे। इसमें छात्र नारेबाजी करते और कैंपस में गाड़ियां जलती नजर आईं।पुलिस और प्रशासन की भूमिका सवालों में
मामला बढ़ने पर पास की पुलिस फोर्स तैनात की गई। एबीवीपी के कार्यकर्ता भी पहुंचे। विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला अधिकारी खबर लिखे जाने तक चुप्पी साधे रहे।
यह खबरें भी पढ़ें...
सीहोर की डीएफओ अर्चना पटेल ने पत्रकारों पर लगाया लकड़ी चोरों की मदद का आरोप, बयान वायरल
VIT कैंपस हिंसा की जांच शुरू
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मंगलवार-बुधवार रात को छात्रों ने हंगामा किया था। पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है। घटना की जांच एसडीएम आष्टा और एसडीओपी आष्टा को सौंपी गई है। छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे है। फिलहाल कॉलेज की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वीआईटी में 30 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई है।
रजिस्ट्रार ने कहा पीलिया से नहीं हुई कोई मौत
रजिस्ट्रार केके नायर ने कहा कि पीलिया से किसी छात्र की मौत नहीं हुई है। कुछ छात्रों में पीलिया के मामले मिले थे, लेकिन समय पर इलाज देकर सभी ठीक किए गए। पानी और खाने की कई बार जांच हुई, जिसमें सब कुछ सुरक्षित और सामान्य पाया गया। रजिस्ट्रार ने आरोपों को झूठा बताया और कहा कि ये सिर्फ भ्रम फैलाने के लिए लगाए गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/26/whatsapp-image-2025-11-26-at-09400562fa6e68_1764130912-956591.jpg)