/sootr/media/media_files/2025/11/23/mp-sir-digitalization-voter-list-progress-sehore-bhopal-indore-2025-11-23-13-38-37.jpg)
INDORE. मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR का काम जारी है। यह चार दिसंबर तक पूरा करना है, यानी अब केवल 11 दिन बाकी हैं।
एमपी में फार्म वितरण का काम हो चुका है। वहीं, फार्म वापस लेकर डिजिटलाइजेशन का काम अभी तक 50 फीसदी के नीचे है। इसमें भी जिलों की बात करें तो शनिवार रात 22 नवंबर की स्थिति में यह है। उधर इंदौर जिले में बात करें तो मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा सबसे आगे है।
मतदाता प्रतिशत के हिसाब से यह आगे
यदि एसआईआर के काम को प्रतिशत से देखें यानी जिले के कितने मतदाताओं के फार्म डिजिटलाइजेशन हो चुका है। इसमें सबसे आगे सीहोर जिला है, यहां पर 67 फीसदी काम हो चुका है।
इसके बाद अशोक नगर है, जहां पर 66.54 फीसदी और तीसरे नंबर पर पांढ़ुना जिला है। यहां पर 63.22 फीसदी काम हो चुका है। मध्यप्रदेश में 50 फीसदी से अधिक काम पूरा करने वाले कुल 55 जिलों में से 34 हैं, बाकी इसके नीचे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...दो हफ्ते बीते, SIR में पिछड़ा मध्यप्रदेश ; राजस्थान टॉप थ्री में, लक्षदीप सबसे आगे
मतदाता की संख्या के लिहाज से यह आगे-
वहीं संख्या से बात करें तो धार जिले ने सर्वाधिक 8.89 लाख मतदाताओं का डिजिटलाइजेशन कर दिया है। यहां पर कुल 17 लाख मतदाता हैं। प्रतिशत में यह करीब 53 फीसदी है। इसके बाद 8 लाख से ऊपर में बालाघाट जिला 8.55 लाख मतदाता और सागर जिला 8.32 लाख है। बाकी कोई जिला 8 लाख से अधिक नहीं हुआ है।
/sootr/media/post_attachments/54cd3305-717.jpg)
मप्र के सबसे बड़े चारों शहरों के ये हाल
अब बात करते हैं एमपी के चारों बड़े शहरों की। इनमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर हैं। इसमें सबसे निचले पायदान पर भोपाल है। फिर इसके ऊपर इंदौर, फिर ग्वालियर और इसके बाद जबलपुर शहर है। यानी चारों बड़े शहर सबसे निचले पायदान पर हैं।
- भोपाल- 21.25 लाख मतदाता- 5.11 लाख फार्म भरे- 25 फीसदी काम
- इंदौर- 28.67 लाख मतदाता- 7.34 लाख फार्म भरे- 27 फीसदी काम
- ग्वालियर- 16.49 लाख मतदाता- 4.84 लाख फार्म भरे- 30 फीसदी काम
- जबलपुर- 19.25 लाख मतदाता- 6.98 लाख फार्म भरे- 38.52 फीसदी काम
इंदौर जिले में मंत्री सिलावट की विधानसभा आगे
अब इंदौर जिले की बात करें तो यहां पर सबसे आगे मंत्री तुलसी सिलावट की सांवेर विधानसभा है। यहां पर करीब 48 फीसदी काम हो चुका है। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर विधायक मनोज पटेल की विधानसभा देपालपुर है। यहां पर 38 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है।
वहीं, तीसरे नंबर पर महू विधानसभा की विधायक उषा ठाकुर हैं। यहां 36 फीसदी काम हो चुका है। सबसे कम काम, सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले विधायक रमेश मेंदोला की विधानसभा दो में केवल 18 फीसदी हुआ है। विधायक मालिनी गौड़ की विधानसभा में भी 18.54 फीसदी ही काम हुआ है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की विधानसभा इंदौर एक में 22 फीसदी काम, विधायक महेंद्र हार्डिया की विधानसभा पांच में 22.20 फीसदी, विधायक राउ मधु वर्मा के यहां पर 22.62 फीसदी काम हो चुका है। विधायक गोलु शुक्ला की विधानसभा में 23.44 फीसदी काम हो चुका है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us