इंदौर प्रशासन ने SIR के लिए शुरू की नई पहल, उद्योगपतियों, आईटी एक्सपर्ट के साथ बैठक

चुनाव आयोग के SIR कार्यक्रम के तहत इंदौर प्रशासन ने पहल की। आम लोगों को प्रक्रिया समझाने के लिए बैठकों का आयोजन किया गया। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर बैठकें आईटी पार्क में हुईं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-administration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. चुनाव आयोग के मप्र सहित 12 राज्यों में चल रहे SIR के लिए जिला प्रशासन इंदौर ने अब नई पहल की है। इसके तहत आमजनों को इसकी प्रक्रिया समझने के लिए बैठकों का दौर शुरू किया गया है। 

आईटी पार्क, इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स में बैठक

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर चुनाव कार्य के नोडल अधिकारी IAS पंवार नवजीवन विजय ने इन बैठकों को कोर्डिनेट किया। यह बैठक अतुल्य MPIDC के अतुल्य आईटी पार्क, इलेक्ट्रानिक्स काम्पलेक्स में की गई। आगे भी विविध दफ्तरों में बैठकों का प्लान किया गया है।

ये भी पढ़ें...एमपी में एसआईआर को लेकर बढ़ा विवाद, कांग्रेस का 27 नवंबर को भोपाल में वोट बचाओ मार्च

इन बैठकों में यह बताया जा रहा है

आईएएस विजय ने बताया कि इन बैठकों में मुख्य उद्देश्य है कि वोटर को SIR के फार्म की और प्रक्रिया की जानकारी दी जाए। इससे यह जागरूक मतदाता अपने घर पर और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दे सकेंगे। इससे जागरूकता बढ़ेगी। 

ये भी पढ़ें...एमपी में SIR ले रहा जान, इंदौर में महिला बीएलओ ने नौकरी छोड़ी, झाबुआ में हार्ट अटैक, दतिया में सुसाइड

इस तरह समझाई गई प्रक्रिया

इन बैठकों में सहायक चुनाव अधिकारी अजीत श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने उद्योगपतियों, आईटी एक्सपर्ट, आईटी कंपनियों में काम करने वाले कामकाजियों को इस पूरी प्रक्रिया को समझाया।

ये भी पढ़ें...रतलाम में एसआईआर सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार और BLO पर हमला, जान बचाकर भागी टीम

ये भी पढ़ें...पीतांबरा पीठ में पिलर गिरने का मामला : निर्माण की गुणवत्ता पर ट्रस्ट को नोटिस, 3 दिन में जवाब तलब

इधर काम नहीं करने वाले बीएलओ को नोटिस

उधर इस काम में लापरवाही करने वाले बीएलओ के खिलाफ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना करने वाले 5 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।  नगर निगम के लिपिक विनोद देवांग और महेश राही शामिल हैं। सीपीडब्ल्यूडी के कर्मचारी प्रिंस पटेल भी शामिल हैं। शासकीय विद्यालय के शिक्षक राजाबाबा गौड़ और रवि कुमार राय हैं। इन्हें 24 घंटे में जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इंदौर एसआईआर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर शिवम वर्मा एमपी में एसआईआर
Advertisment