रतलाम में SIR सर्वे के दौरान नायब तहसीलदार और BLO पर हमला, जान बचाकर भागी टीम

रतलाम के बासिंद्रा गांव में SIR टीम पर हमला हुआ है। दरअसल ये टीम सर्वे के लिए आई थी। ग्रामीणों ने पथराव किया। नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह घायल हो गए।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Attack SIR team Ratlam

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आमीन हुसैन@रतलाम 

Ratlam. रतलाम के बासिंद्रा में बुधवार को SIR टीम पर हमला हुआ। दरअसल प्रशासन की टीम एसआईआर सर्वे करने गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। हमले में नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत और BLO विक्रम सिंह घायल हो गए। दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। पूरा मामला सैलाना विधानसभा क्षेत्र का है।

नायब तहसीलदार पर हमला की सूचना अधिकारियों को दी गई। इसके बाद एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली।

ये भी पढ़ें...कृषि यंत्र अनुदान योजना से छत्तीसगढ़ के किसानों को 40-70 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी

नशे में थे तीनों आरोपी

तीनों आरोपी उमर गांव के निवासी हैं और घटना के समय शराब के नशे में थे। पुलिस ने दो आरोपियों सायसिंह (28) और बापी ताड़ (55) को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी शोकसिंह (31) फरार है। तीनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी: RRB NTPC ने 5810 पदों पर भर्ती निकाली, आवेदन करने की लास्ट डेट 22 नवंबर

ये भी पढ़ें...एक्शन में एसीबी : महिला सब इंस्पेक्टर सवा लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी, दो लाख में हुई थी डील

तहसीलदार और पटवारी ने एक-दूसरे को बचाया

बीएलओ विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि घटना बासिंद्रा के पास जुलवानिया में हुई। तीन नशे में धुत लोग बाइक से आए और गाली-गलौज करने लगे। उनके पास मछली थी और वे पत्थर फेंक रहे थे। तहसीलदार और पटवारी ने एक-दूसरे को बचाया। विक्रम सिंह के हाथ और पेट में चोट आई। पत्थर फेंकते समय पटवारी ने तहसीलदार को धक्का देकर बचाया। इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉 बीएलओ पर हमला: हमलावर तीन आरोपी उमर गांव के निवासी थे। वे घटना के समय शराब के नशे में थे। पुलिस ने दो आरोपियों, सायसिंह और बापी ताड़, को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी शोकसिंह फरार है। तीनों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

👉 बीएलओ विक्रम सिंह के अनुसार, तीन नशे में लोग बाइक से आए। उन्होंने गाली-गलौज की और पत्थर फेंकने लगे। तहसीलदार और पटवारी ने एक-दूसरे को बचाया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। विक्रम सिंह को हाथ और पेट में चोट आई।

👉नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत ने बताया कि वे निरीक्षण के दौरान गाड़ी से उतरे। वे टीम से जानकारी ले रहे थे, तभी तीन युवक आए। युवक गाली-गलौज करते हुए पत्थर फेंकने लगे। यह हमला अचानक हुआ था, लेकिन टीम ने अपनी जान बचाई।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

पत्थर मारकर किया हमला

नायब तहसीलदार रामकलेश साकेत ने बताया कि वे निरीक्षण के लिए टीम के साथ पहुंचे थे। गाड़ी से उतरकर टीम से जानकारी ले रहे थे। तीन युवक आए और बोले, "रास्ते में क्यों खड़े हो?" जब समझाने की कोशिश की, तो वे गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने पत्थर फेंककर हमला कर दिया। हमला अचानक था, और वे गिर पड़े। टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

मध्यप्रदेश एसआईआर SIR टीम पर हमला बीएलओ पर हमला नायब तहसीलदार पर हमला
Advertisment