/sootr/media/media_files/2025/11/05/yojana-2025-11-05-17-14-10.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए बढ़िया योजना शुरू की है। इसका नाम है 'कृषि यंत्र अनुदान योजना'। इस योजना से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। यानी, उन्हें कम पैसे खर्च करने होंगे।
इस सरकारी योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उनकी फसल की कटाई और बुआई सही समय पर हो सकेगी। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में है।
कितनी सब्सिडी मिलेगी?
सरकार इस योजना में बड़ा अनुदान दे रही है। कृषि यंत्र खरीदने पर 40% से 70% तक सब्सिडी मिलेगी। यह फायदा सीमांत और लघु श्रेणी के किसानों को मिलेगा। यह किसानों के लिए बहुत बड़ी मदद है।
कौन से यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी?
इस योजना में कई जरूरी कृषि यंत्र शामिल हैं। सरकार इन यंत्रों पर सब्सिडी देती है-
राइस ड्रायर (Rice Dryer)
लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveler)
स्ट्रॉ बेलर (Straw Baler)
पैडी ट्रांसप्लांट (Paddy Transplant)
रिप्पर बाइंडर (Reaper Binder)
फर्टिलाइजर ब्रॉडकास्टर
ट्रैक्टर और उससे चलने वाले यंत्र।
मोबाइल श्रेडर (Mobile Shredder)
इन यंत्रों से खेती आसान हो जाएगी।
इस योजना के लिए पात्रता क्या है?
किसान छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
किसान के पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए।
उसने पहले किसी और योजना से सब्सिडी न ली हो।
आवेदन करते समय खुद की जमीन होनी चाहिए।
जमीन की रसीद (जमाबंदी) देनी होगी।
यंत्र की खरीद का बिल लगाना जरूरी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ सरकार फ्री सिलाई मशीन योजना 2025: महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सिलाई मशीन!
MP Kalyani Sahayata Yojna के तहत श्रमिक विधवाओं को मिलती है 12 हजार की मदद,जानें कैसे
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यमेंट्स...
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
राशन कार्ड (Ration Card)
आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
बैंक का पासबुक
जमीन की नकल (जमाबंदी)
खरीदे गए यंत्र की रसीद
जाति प्रमाण पत्र (जरूरत पड़ने पर)
छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?
Chhattisgarh की इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन संभव है।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट agriportal.cg.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर 'डाउनलोड' ऑप्शन पर क्लिक करें।
वहाँ आपको कई फॉर्म दिखाई देंगे।
पंजीयन हेतु आवेदन पत्र वाला ऑप्शन चुनें।
यह फॉर्म निर्माता/प्रदायक के लिए होता है।
अगर आप किसान हैं, तो फॉर्म को डाउनलोड करें।
फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरें।
सभी ज़रूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाएँ।
भरे हुए फॉर्म को कृषि अधिकारी को जमा कर दें।
इस तरह आपका आवेदन जमा हो जाएगा और आप छत्तीसगढ़ सरकारी योजना का आसानी से लाभ ले पाएंगे।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
सावधान! PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त में हो सकती है गड़बड़ी, किसान ऐसे करें चेक
एमपी सरकार की बड़ी सौगात, अब सिर्फ 5 रुपए में किसानों को मिलेगा बिजली कनेक्शन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us