छत्तीसगढ़ सरकार फ्री सिलाई मशीन योजना 2025: महिलाओं को मिलेगी मुफ्त सिलाई मशीन!

छत्तीसगढ़ सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसमें रजिस्टर्ड महिला श्रमिक को मुफ्त सिलाई मशीन मिलेगी। या फिर सिलाई मशीन की पूरी कीमत दी जाएगी। इसका उद्देश्य महिलाओं को रोजगार देना है। आवेदन CSC केंद्र से करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
cg government
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने यह योजना शुरू की है। इसका नाम मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना है। यह योजना महिलाओं को रोजगार देगी। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त और सक्षम बनाना है। इस योजना को श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ चलाएगा। अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

इस योजना से महिलाओं को क्या लाभ मिलेगा?

  • उन्हें एक मुफ्त सिलाई मशीन मिलेगी।

  • या फिर सिलाई मशीन की कीमत मिलेगी।

  • यह राशि राज्य औद्योगिक विकास निगम तय करेगा।

  • यह लाभ रजिस्टर्ड महिला श्रमिकों को ही मिलेगा।

कौन है इस योजना के पात्र? 

cg government की यह योजना सभी के लिए नहीं है, इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

  • महिला मंडल में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक होनी चाहिए।

  • महिला की एज 18 से 50 साल के बीच हो।

  • रजिस्ट्रेशन को 90 दिन पूरे हो चुके हों।

  • महिला ने ऐसी कोई और योजना का लाभ न लिया हो।

  • मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना का लाभ भी न लिया हो।

ये खबरें भी पढ़ें...

सावधान! PM Kisan Samman Nidhi की 21वीं किस्त में हो सकती है गड़बड़ी, किसान ऐसे करें चेक

एमपी सरकार की बड़ी सौगात, अब सिर्फ 5 रुपए में किसानों को मिलेगा बिजली कनेक्शन

जरूरी डाक्यूमेंट्स 

  • आधार कार्ड जरूरी है।

  • आयु प्रमाण पत्र (Age Proof)।

  • आय प्रमाण पत्र (Income Proof)।

  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile)।

  • अगर विकलांग हैं, तो विकलांग मेडिकल सर्टिफिकेट।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना के लिए आवेदन कैसे करें? 

  • सबसे पहले आवेदन पत्र लें।

  • यह पत्र CSC केंद्र या श्रम कार्यलय से मिलेगा।

  • फॉर्म में सारी जानकारी भरें।

  • कोई भी जानकारी अधूरी न छोड़ें।

  • सभी जरूरी दस्तावेजों को लगाएं।

  • अब फॉर्म को जमा कर दें।

  • यह फॉर्म CSC केंद्र या श्रम कार्यलय में जमा होगा।

  • अधिकारी आपके आवेदन को चेक करेंगे।

  • मंजूरी मिलने पर आपको सूचना दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ सिलाई मशीन योजना महिला श्रमिकों के लिए वरदान है। तुरंत आवेदन करें और फ्री सिलाई मशीन पाएं। इस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकारी योजना

FAQ

योजना का नाम क्या है?
मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना।
आवेदन कहां जमा करना है?
CSC केंद्र या श्रम कार्यलय में जमा करें।
योजना का लाभ किसे मिलेगा?
18 से 50 साल की पंजीकृत महिला श्रमिक को।

ये खबरें भी पढ़ें...

राजस्थान की महिलाओं को स्मार्टफोन और इंटरनेट का उपहार, क्या है इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना?

स्टार्टअप करना है शुरू, तो ऐसे मिलेगा फंड, Startup India Seed Fund Scheme में करें आवेदन

छत्तीसगढ़ सरकारी योजना सरकारी योजना cg government Cg छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सिलाई मशीन योजना
Advertisment