मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच

मसूरी में 5 से 30 जनवरी तक 122 आईएएस अफसरों के लिए मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इसमें एमपी के 39 कलेक्टर भी शामिल हैं। हालांकि, चुनाव आयोग के आदेशों के चलते इनकी ट्रेनिंग में कुछ पेंच फंस गया है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
masuri-training-122-ias-mp-39-collectors-issue-sir
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा। यह ट्रेनिंग 5 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे।

इसके साथ ही, इसमें एमपी के 39 कलेक्टरों समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। हालांकि, प्रदेश के 39 कलेक्टरों को लेकर पेंच फंस गया है। क्या है कारण... चलिए बताते हैं।

चुनाव आयोग के आदेशों से बनी परेशानी

इस ट्रेनिंग के दौरान चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों की वजह से 39 कलेक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने SIR के कारण प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लगा दी है।

इससे इन कलेक्टरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की मंजूरी मिलने की संभावना कम हो गई है। इसलिए, इन 39 कलेक्टरों का मिड करियर ट्रेनिंग में शामिल होना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

ये खबर भी पढ़िए...MP School Time: छात्रों के लिए खबर, MP के इन जिलों में बदला स्कूल टाइमिंग, पढ़ें आदेश

कौन-कौन से अधिकारी चयनित हैं?

mp ias news: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कलेक्टरों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इसमें भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन और सागर के कलेक्टर शामिल हैं।

 इसके अलावा, मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में उप सचिव और सचिव के तौर पर काम कर रहे आईएएस अफसरों ( MP IAS Officer) का भी चयन किया गया है।

  • भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

  • ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान

  • धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

  • सागर कलेक्टर संदीप जी आर

  • उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर ग्रामीण BJP में नगर से ज्यादा गुटबाजी, नगराध्यक्ष की नेम प्लेट पर कालिख कांड के बाद डरे पदाधिकारी

आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग वाली खबर पर एक नजर...

  • मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग: लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में 5 जनवरी से 30 जनवरी तक मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा, जिसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे।

  • चुनाव आयोग के आदेशों से परेशानी: चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के कारण 39 कलेक्टरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की अनुमति मिलने में संकट आ सकता है, क्योंकि प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लगी हुई है।

  • कलेक्टरों का चयन: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टर, जैसे भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन और सागर के कलेक्टर, इस ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए चयनित किए गए हैं।

  • 2016 बैच के अफसरों के लिए आखिरी मौका: इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को 2016 बैच के अफसरों के लिए अंतिम मौका माना जा रहा है, जबकि 2017 और 2018 बैच के अफसरों को क्रमशः दूसरा और पहला मौका मिलेगा।

  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, और नामांकन की स्वीकृति 19 दिसंबर तक भेजनी होगी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: उद्योगपति ने कमाई छिपाई, कोर्ट ने IT, GST रिटर्न देखकर पत्नी के लिए भरण-पोषण भत्ते के आदेश दिए

2016 बैच के अधिकारियों के लिए आखिरी मौका

इस ट्रेनिंग के लिए 2016 बैच के अफसरों का चयन आखिरी मौके के तौर पर किया गया है। इनका यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इस साल का तीसरा और आखिरी मौका होगा।

वहीं, 2017 बैच के अफसरों को यह दूसरा मौका मिलेगा। 2018 बैच के अफसरों के लिए यह पहला मौका है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर

चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, 19 दिसंबर तक नामांकन की स्वीकृति (Approval) भेजनी होगी। अधिकारियों को यह तय करना होगा कि वे 4 जनवरी तक मसूरी के लिए रवाना होंगे। ताकि ट्रेनिंग का कार्यक्रम समय पर शुरू हो सके।

MP News मध्यप्रदेश चुनाव आयोग MP IAS कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह MP IAS Officer लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी mp ias news कलेक्टर रुचिका चौहान मुख्य सचिव अनुराग जैन कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मिड करियर ट्रेनिंग
Advertisment