/sootr/media/media_files/2025/11/17/masuri-training-122-ias-mp-39-collectors-issue-sir-2025-11-17-13-43-27.jpg)
BHOPAL. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा। यह ट्रेनिंग 5 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे।
इसके साथ ही, इसमें एमपी के 39 कलेक्टरों समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। हालांकि, प्रदेश के 39 कलेक्टरों को लेकर पेंच फंस गया है। क्या है कारण... चलिए बताते हैं।
चुनाव आयोग के आदेशों से बनी परेशानी
इस ट्रेनिंग के दौरान चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों की वजह से 39 कलेक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने SIR के कारण प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लगा दी है।
इससे इन कलेक्टरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की मंजूरी मिलने की संभावना कम हो गई है। इसलिए, इन 39 कलेक्टरों का मिड करियर ट्रेनिंग में शामिल होना अब मुश्किल नजर आ रहा है।
कौन-कौन से अधिकारी चयनित हैं?
mp ias news: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कलेक्टरों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इसमें भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन और सागर के कलेक्टर शामिल हैं।
इसके अलावा, मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में उप सचिव और सचिव के तौर पर काम कर रहे आईएएस अफसरों ( MP IAS Officer) का भी चयन किया गया है।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा
सागर कलेक्टर संदीप जी आर
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह
आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग वाली खबर पर एक नजर...
|
2016 बैच के अधिकारियों के लिए आखिरी मौका
इस ट्रेनिंग के लिए 2016 बैच के अफसरों का चयन आखिरी मौके के तौर पर किया गया है। इनका यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इस साल का तीसरा और आखिरी मौका होगा।
वहीं, 2017 बैच के अफसरों को यह दूसरा मौका मिलेगा। 2018 बैच के अफसरों के लिए यह पहला मौका है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के पंचायत सचिव की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सीपीसीटी परीक्षा अनिवार्य
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर
चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, 19 दिसंबर तक नामांकन की स्वीकृति (Approval) भेजनी होगी। अधिकारियों को यह तय करना होगा कि वे 4 जनवरी तक मसूरी के लिए रवाना होंगे। ताकि ट्रेनिंग का कार्यक्रम समय पर शुरू हो सके।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us