एक जुलाई से लागू होगा नया कानून... पुलिस ने कराई मुनादी, कोटवार ने गांव-गांव ढोल बजाकर दी जानकारी

भारत में एक जुलाई से नए कानून को लागू किया जा रहा है। नए कानून की जानकारी देने के लिए सभी थानों में कार्यक्रम किए जा रहे है। मध्‍य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने गांव में ढोल बजवाकर नए कानून की जानकारी दी।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Gwalior Police announces information about new lawnnn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Gwalior. सोमवार 1 जुलाई 2024 से देशभर में नए आपराधिक कानून लागू हो रहे हैं। आजादी से पहले अंग्रेजों के बनाए कानून की भाषा, धाराओं व शब्दावली में बड़े बदलाव किए गए हैं। नए कानून में जनता को अधिकार और पुलिस को कुछ विशेष दायित्व दिए गए हैं। इस नए कानून के प्रति जागरुक करने के लिए मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने अजब और गजब पहल की है। 

ग्वालियर में देहात क्षेत्र के एसडीओपी संतोष पटेल ने अनोखे तरीके से नए कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने बेहट सर्कल के हस्तिनापुर के कोटवार और चौकीदार को भेजकर पूरे गांव में नए कानून लागू होने की जानकारी देने के लिए मुनादी करवाई। 

सुनाई दिया सुनो-सुनो-सुनो

पुलिस ने पुराने जमाने के तरह नए कानून की मुनादी (ढिंढोरा बजाकर सूचना देना) की है। जिसमें गांव का कोटवार साइकिल पर ढोल बजाते हुए निकला। साथ ही कहता गया कि अंग्रेजों के जमाने के कानून को बदलकर नया कानून एक जुलाई से लागू होगा। जिसमें आमजन को कई विशेष अधिकार मिलेंगे।

गांव-गांव ढोल बजाकर कोटवार ने दी जानकारी

पुलिस ने बेहट सर्कल में मुनादी भी बड़े रोचक व अनोखे ढंग से कराई। जिसमें ग्राम कोटवार साइकिल में सवार होकर ढोल के साथ गांव-गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दे रहे हैं। इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, इसके लिए पुलिस ग्रामीणों के बीच मिठाई का वितरण कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट, कार्यमंत्रणा समिति से हटाए ये विधायक

एडीओपी ने कराई नए कानून की मुनादी

एडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि देश में सोमवार से नए कानून लागू हो रहे हैं। इसके लिए थाना स्तर पर वृहद इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोगों को नए कानून के प्रति जागरूकता मिले और वह नए कानून को समझ सकें। 

एडीओपी पटेल ने कहा कि इसके लिए थाने में बड़ा आयोजन किया गया है। यह आयोजन देहात क्षेत्र के हस्तिनापुर थाने में होगा। इसलिए गांव के कोटवार और चौकीदार को भेज कर लोगों को थाने आने के लिए आमंत्रित किया है। उनका यह कदम सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... समझ लीजिए वो 3 तीन आपराधिक कानून जो 1 जुलाई से होंगे लागू

जानें कैसा होगा नया कानून

भारत की संसद द्वारा आईपीसी के स्थान पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता), सीआरपीसी के स्थान पर बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) और एविडेंस एक्ट की जगह बीएसए (भारतीय साक्ष्य अधिनियम) पारित किया गया है। जिसमें नागरिकों को समय पर संवेदनशीलता के साथ सम्मान बनाये रखते हुए न्याय दिलाने की ओर ध्यान दिया गया है। पुलिस को अपराधियों पर लगाम कसने के लिए ढेर सारी शक्तियां दी हैं, वहीं फरियादी व पीड़ित पक्ष व गवाही देने वाले महिला, बच्चों व बुजुर्गों की सुनवाई के लिए पुलिस को उनके निवास स्थान पर जाने के लिए बाध्य किया है। ई-एफआईआर जैसे प्रावधान लाए गए हैं जो कि स्वागत योग्य हैं।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ग्वालियर न्यूज ग्वालियर पुलिस एसडीओपी संतोष पटेल नए आपराधिक कानून नए कानून की जानकारी के लिए मुनादी