एमपी के कई इलाकों में झुलसाएगी गर्मी, बारिश के बाद अब हीट वेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम का असर मिश्रित रहेगा, लेकिन दूसरे सप्ताह से लू चलने की संभावना है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सबसे अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को प्रदेश के कई क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई है। उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और सागर संभाग में भी तेज गर्मी का अनुमान है।

THESOOTR

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, पिछले शुक्रवार को दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय थे, जिससे कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए रहे। यह सिस्टम शनिवार (आज) तक कमजोर हो जाएगा, जिसके बाद गर्मी का असर बढ़ने की संभावना है। तापमान में वृद्धि के कारण अगले 3 से 4 दिनों तक दिन का तापमान ऊंचा रह सकता है, और 7-8 अप्रैल को हीट वेव के चलते गर्म हवा चलने की संभावना है।

खबर यह भी...एमपी में बादल छाने के साथ ही बढ़ेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

दो दिन के लिए तेज गर्मी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 अप्रैल को मध्यप्रदेश के कई जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। 7 अप्रैल को नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में लू चलने का अनुमान है, वहीं 8 अप्रैल को इन जिलों के साथ शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में भी हीट वेव का असर देखने को मिलेगा।

पिछले दिनों क्या रहा मौसम का हाल

इससे पहले, गुरुवार को भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश हुई थी। वहीं, शुक्रवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी में गरज-चमक के साथ बादल और हल्की बूंदाबांदी हुई।

प्रदेश के अन्य हिस्सों में पारा 7 डिग्री तक बढ़ गया। नर्मदापुरम-रतलाम में 40 डिग्री, खजुराहो में 39.2 डिग्री, धार में 39.1 डिग्री, गुना-टीकमगढ़ में 39 डिग्री, नौगांव में 38.4 डिग्री, खरगोन में 38.2 डिग्री और सतना में पारा 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रमुख शहरों में भोपाल में 37.6 डिग्री, इंदौर में 37.4 डिग्री, ग्वालियर में 38 डिग्री, उज्जैन में 38.2 डिग्री और जबलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

खबर यह भी...Madhya Pradesh में कब से चलेगी जबरदस्त लू ? क्या कहता है मौसम विभाग ?

अप्रैल में बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम का असर मिश्रित रहेगा, लेकिन दूसरे सप्ताह से लू चलने की संभावना है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सबसे अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है, और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन और भोपाल जैसे क्षेत्रों में लू का असर देखा जा सकता है। मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक निदेशक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और प्रदेश में 7 से 10 दिन तक हीट वेव का असर रह सकता है।

10 साल का डेटा और गर्मी की स्थिति

मौसम के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 सालों में अप्रैल महीने के दूसरे पखवाड़े में गर्मी का असर बढ़ता गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में पिछले कुछ वर्षों में तापमान रिकॉर्ड तोड़ चुका है। ग्वालियर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच चुका है। 1996 में भोपाल में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड तापमान दर्ज हुआ था।

खबर यह भी...कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी, कई जिलों में गिरे ओले, जानें मौसम का हाल

बीते सालों में कैसा रहा ट्रेंड

भोपाल में पिछले कुछ सालों में अप्रैल में आंधी और बारिश के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया है। 29 अप्रैल 1996 को भोपाल का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। 20 अप्रैल 2013 को भोपाल में 24 घंटे के भीतर 30.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। हाल ही में, 2023 में 22.6 मिमी बारिश हुई थी, जबकि अप्रैल के 17-18 तारीख को तापमान 40.9 डिग्री तक पहुंच गया था।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हीट वेव एमपी में हीट वेव हीट वेव अलर्ट heat wave alert Heat wave in MP mp weather alert MP weather news एमपी मौसम विभाग बारिश MP News मध्य प्रदेश