INDORE. यशवंत क्लब (YC) की चुनावी एजीएम (वार्षिक साधारण सभा) शनिवार को क्लब में हो गई। मात्र आधे घंटे में एजीएम खत्म हो गई। वहीं अब चुनाव 16 जून रविवार को हो रहे हैं। इसमें सुबह 10 से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी और फिर काउंटिंग होगी जिसका रिजल्ट रात करीब साढ़े नौ बजे तक संभावित है। क्लब में 4500 से ज्यादा सदस्य है, माना जा रहा है कि करीब 2600 वोट गिर सकते हैं।
एजीएम में यह हुआ?
एजीएम ठंडी रही। इस दौरान केवल यही मुद्दा उठा कि क्लब में जिन कंपनियों को कॉर्पोरेट कोटे से सदस्यता दी हुई है। इसमें कुछ डिफाल्टर हो गई है। इनका एनालिस कर इन्हें बाहर किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव पर आने वाले दिनों में ईओजीएम करने की बात हुई है। बाकी एजीएम आधे घंटे में ही बिना किसी बहस के खत्म हो गई।
चुनाव में सबसे ज्यादा नजरें टोनी और वाघले पर
टोनी-गोरानी पैनल से सचिव पद के लिए संजय गोरानी और कोषाध्यक्ष पद के लिए आदित्य उपाध्याय तो निर्विरोध चुने जा चुके हैं। लेकिन चेयरमैन पद को लेकर ही टोनी-गोरानी पैनल से अलग हुए संतोष वाघले ने नई पैनल बनाकर चुनावी ताल ठोकी है। चेयरमैन पद के लिए वाघले खुद उतरे हैं और वहीं टोनी-गोरानी पैनल से वर्तमान चेयरमैन टोनी सचदेव फिर मैदान में हैं।
क्लब में यही मुद्द चर्चा में है कि बार-बार चेयरमैन पद के लिए टोनी ही क्यों? इसी बात पर ही वाघले भी इस पैनल से अलग हुए थे। वाघले ने चेयरमैन को क्लब का चेहरा और संविधान के रक्षक होने की बात कहते हुए वोट मांगे हैं।
पम्मी गुट निभा सकता है अहम भूमिका
वाघले ने देर से भले ही चुनावी मैदान पकड़ा है, लेकिन उन्हें खुलकर पूर्व चेयरमैन पम्मी छाबड़ा गुट का समर्थन मिल गया है। इसके बाद वाघले अब कांटे के मुकाबले में आ चुके हैं। छाबड़ा के पास क्लब में पंजाबी, यूथ का एक बड़ा वोट बैंक मौजूद है। यह गुट वाघले के साथ ही उनके गुट से सह सचिव पद के लिए उतरी अश्विन पुराणिक, कार्यकारिणी पद के लिए उतरे वैभव दुआ, कुलविंदर सिंह गिल, ललित बत्रा के साथ ही निर्दलीय उतरे तेजवीर जुनेजा का भी सपोर्ट कर रहा है। ऐसे में वाघले गुट एकदम से क्लब की चर्चा में आ चुका है। पुराणिक महिला वोटर्स के कारण चर्चा मे हैं।
सह सचिव पद पर भी कूलवाल और पुराणिक की टसल
सह सचिव पद के लिए विपिन कूलवाल है जो अभी कार्यकारिणी मेंबर थे, वहीं उनके सामने वाघले पैनल से अश्विनी पुराणिक है जो चुनाव में इकलौती महिला प्रत्याशी है। कार्यकारिणी के 5 पदों के लिए वाघले पैनल से तीन उम्मीदवार वैभव दुआ, कुलविंदर सिंह गिल और ललित बत्रा है। वहीं तेजवीर जुनेजा निर्दलीय प्रत्याशी है। वहीं टोनी-गोरानी पैनल से संचित बावेजा, नीतेश दाणी, संदीप जैन, आदित्य पारिख, अनिलेष केवल सोनी है। दोनों ओर से ही मजबूत दावेदार है, कुल नौ उम्मीदवार में से टॉप 5 उम्मीदवार चुने जाएंगे।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
इंदौर यशवंत क्लब, यशवंत क्लब चुनाव, यशवंत क्लब चेयरमैन चुनाव, इंदौर न्यूज