/sootr/media/media_files/2025/12/30/mp-information-commissioner-185-claimant-2025-12-30-15-26-03.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को लेकर इस बार अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही, साफ हो गया कि इस संवैधानिक पद के लिए देश- प्रदेश के अनुभवी लोग बड़ी संख्या में मैदान में उतर चुके हैं। इनमें अधिकारी, न्यायिक क्षेत्र, पत्रकारिता और समाजसेवा से जुड़े लोग शामिल हैं।
एक नजर में आवेदन का आंकड़ा
IAS-IPS से पत्रकार और समाजसेवी तक शामिल
राज्य सूचना आयुक्त बनने के लिए कुल 185 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें:
- 8 सेवानिवृत्त IAS
- 3 IPS
- 1 IFS
- 17 प्रशासनिक अधिकारी
- राज्य प्रशासनिक सेवा से 1 सेवानिवृत्त राज्य सूचना आयुक्त (छत्तीसगढ़ शासन)
- 26 न्यायिक सेवा से जुड़े
- 32 अधिवक्ता
- पत्रकारिता क्षेत्र से 51 लोग
- समाजसेवा से 12
- और अन्य वर्ग से 33 उम्मीदवार शामिल हैं।
रिटायर्ड IAS अधिकारियों की दावेदारी
सेवानिवृत्त IAS अधिकारियों में डॉ. श्रीनिवास शर्मा, हर रविंद्र सिंह, राजेश कुमार कौल, नरेश पालकुमार, बीरेंद्र सिंह रावत और संजय गुप्ता ने आवेदन किया है। इसके अलावा नौकरी में पदस्थ IAS संजय मिश्रा और वंदना वैद्य ने भी सूचना आयुक्त बनने की इच्छा जताई है।
IPS और अन्य सेवाओं से भी आवेदन
रिटायर्ड IPS अधिकारियों में मुकेश जैन और गोविंद प्रताप सिंह, जबकि IPS पवन श्रीवास्तव अभी नौकरी में हैं। उन्होंने भी आवेदन किया है। IFS कैडर से भी एक वरिष्ठ अधिकारी ने सूचना आयुक्त पद के लिए दावेदारी पेश की है।
ये खबर भी पढ़िए...आदिवासी जमीन बिक्री विवाद में आईएएस कैलाश बुंदेला को क्लीनचिट, मिला प्रमोशन
अन्य प्रमुख आवेदक
प्रशासन, शिक्षा और रक्षा क्षेत्र से नाम
IAS-IPS के अलावा जिन प्रमुख लोगों ने आवेदन किए हैं। इसमें संजीव झा, पुनीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ. बलदेव प्रसाद देवांगन, एयर कमांडर आशुतोष चतुर्वेदी, हरिओम पंडित, आलोक नगर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव और डॉ. सुनील कुमार मिश्रा जैसे कई लोग शामिल हैं। इसके अलावा, कमल कुमार सोनी, प्रलय नारायण श्रीवास्तव, राजेश के. गुप्ता, अरुण चंद्रवंशी, गोगुल प्रसाद पटवा और राजेश भट्ट भी हैं। सुचित कुमार, विनोद मिश्रा, विकास राय, नरेश कुमार चौबे, जानकी यादव और मनोज कुमार त्रिवेदी का नाम भी है।
इसके अलावा, हितेन्द्र कुमार मिश्र, कुमार तिवारी, हेमंत कुमार गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह और सरिता बाधवानी जैसे नाम भी सूची में हैं। संजय कृष्ण जोशी, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सूर्यवंशी, सैयद अबरार अंसारी, अनिल कुमार अग्रवाल और सुधीर सिंह चौहान भी शामिल हैं। विवेक कुमार गुप्ता, जयशंकर श्रीवास्तव, मेजर शिखा सत्संगी, ग्रीस दीक्षित, राजेंद्र सिंह ठाकुर और डॉ. रमेश साहू का भी नाम है।
इसके साथ ही, संजय कुमार पांडे, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार भद्रसेन, संजीव कुमार अग्रवाल, शैलेंद्र भदगारिया और रविंद्र सिंह कुशवाह भी शामिल हैं। इसके अलावा, धवल अरोरा, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, अनुज प्रताप सिंह, गुलशन कुमार शर्मा, मनीषा जोशी, डॉ. कृपाशंकर चौबे, सुनील कुमार श्रीवास्तव, आर्यन बेटियां, नवदीप प्रकाश अग्रवाल, अमित सिंह तिवारी और संदेश एक तारे का नाम भी है
राहुल कृष्ण डंडौतियां, स्वर्णशेखर सिन्हा, रमाकांत दीक्षित, दीपक कुमार विजयवर्गीय, हरून अंसारी, अश्विनी कुमार सिन्हा, सिराज कुरैशी, लव यादव, राजीव कुमार खरे, धन्य कुमार जैन, जमनेश गुप्ता, मनोज कुमार द्विवेदी, चंद्रकांत त्रिपाठी, डॉ. निवेदिता शर्मा, राम पाठक, रागिनी मिश्रा, राजेश्वरप्रसाद, पूनम शर्मा और आलोकबंधु श्रीवास्तव भी इस सूची में शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन का दिग्विजय को BJP में आने का प्रस्ताव, दिग्गी बोले...
पत्रकारिता जगत से 51 दावेदार
RTI से जुड़े अनुभवी पत्रकार भी आगे
पत्रकारिता क्षेत्र से आवेदन करने वालों में प्रेरणा गौतम, पंकज शर्मा, अजय पाटीदार और प्रकाश त्रिवेदी शामिल हैं। इसके अलावा, डॉ. ऋतु शर्मा, डॉ. ददन सिंह, धर्मेंद्र पैगवार और महेंद्र सिंह पवार का नाम है। इंदिरा त्रिवेदी, अरविंद शरण, विकास कुमार शुक्ला और विजय जोशी भी आवेदन करने वालों में हैं।
मोहम्मद मस्ते असन सिद्दीकी, विनोद तिवारी, उमाकांत त्रिपाठी, सतीश एलिया और विकास दबे का नाम है। रजनीश शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, राजेश जौहरी, आलोक पंड्या और अमित जैन भी इस सूची में शामिल हैं। डॉ. सुदीप शुक्ल, नेहा जैन, योगेश सक्सेना, अनुराग द्वारे और प्रभु पटेरिया का नाम है। नीरज कुमार तिवारी, प्रमोद भारद्वाज, डॉ. सुशील कुमार शर्मा, अमिताभ अनुरागी और मनीष वर्मा भी आवेदन कर चुके हैं।
महेश्वरी, मयंक चतुर्वेदी, अनुराधा त्रिवेदी, सुशील कुमार तिवारी और भानुप्रताप सिंह चौहान का भी नाम है। संजीव कुमार श्रीवास्तव, संदीप पारे, राहुल कुमार विश्वकर्मा, योगेश पोरवाल और रविंद्र सिंह रघुवंशी भी आवेदन करने वालों में हैं।
धीरज मोहानिया, जयप्रकाश पाराशर, विकास बोंदरिया, संकेत जैन और राम भरोसे मीना का भी नाम है। कौशल किशोर चतुर्वेदी, रिजवान अहमद सिद्दीकी और राजन सिंह ठाकुर भी इस सूची में प्रमुख हैं।
ये खबर भी पढ़िए...MP News: अवैध कॉलोनी के लिए नया अधिनियम, 10 साल की सजा, एक करोड़ का जुर्माना
समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों से आवेदन
जमीनी अनुभव वाले नाम भी शामिल
समाजसेवा और अन्य वर्ग से आवेदन करने वालों में बीरेंद्र अहिरवार, मुकेश रावत, अनुराग पांडे और डॉ. सोनल मेहता शामिल हैं। इसके अलावा, दीपमाला बिधानी, डॉ. ब्रह्मदत्त श्रीवास्तव, जागृति करार, देवदत्त गौड़ और रामेंद्र सिंह का नाम है।
प्रियंका शर्मा, अनिल कुमार उपाध्याय, ब्रिज त्रिपाठी, शिवम भड़ाने और अनिमेष गोर भी आवेदन कर चुके हैं। सक्षम पाठक, आशीष यादव, यशमीना विनंतोष, संजय मिश्रा, हिमांक जैन और शुभम मनवाड़े का भी नाम है। दीपक वर्मा, दीपिका वर्मा, देवांग चतुर्वेदी, डॉ. कृष्णकांत शर्मा, सरला पांडे और लालाराम गौहर भी आवेदन करने वालों में शामिल हैं।
देवेंद्र प्रताप सिंह, अंजुल शर्मा, मोबीना खान, अनंतस्थापक, पारस अग्रवाल और नितिन चतुर्वेदी का नाम भी है। निधि अग्रवाल, अरविंद श्रीवास्तव, कैलाश चंद्रबागना, नीरज कुमार पांडे, शिखा छिब्बर और तपस जैन भी आवेदन करने वालों में हैं। शिरीन शेख, मुकेश महीवाल, देशा जैन, ओमप्रकाश सौंदिया, दीपक तिवारी और डॉ. केशव मणि शर्मा का भी नाम है।
तीन पदों पर होगी फिलहाल नियुक्ति
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चयन
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त के तीन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए चयन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता वाली चयन समिति करेगी। समिति की बैठक के बाद अंतिम नामों पर मुहर लगेगी।
आयोग में लंबे समय से खाली पद
10 स्वीकृत, 6 तक रहे रिक्त
राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित कुल 10 पद स्वीकृत हैं। मार्च 2024 में कई पद रिक्त हो गए थे। हालांकि 10 सितंबर 2024 को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव की नियुक्ति हुई थी।
साथ ही उमाशंकर पचौरी, वंदना गांधी और सेवानिवृत्त न्यायाधीश ओमकारनाथ सूचना आयुक्त बने थे। इसके बाद भी शेष पद लंबे समय से खाली रहे।
अनुभव और योग्यता होगी निर्णायक
सरकार का स्पष्ट संदेश
राज्य सरकार ने साफ किया है कि सूचना आयुक्त के चयन में अनुभव और विशेषज्ञता को प्राथमिकता दी जाएगी। अब सभी की नजरें चयन समिति की बैठक पर हैं। इसी बैठक में तय होगा कि 185 दावेदारों में से किसे राज्य सूचना आयोग की अहम जिम्मेदारी मिलती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us