MP में ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के 1120 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आईटीआई में 1120 प्रशिक्षण अधिकारियों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 17 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और परीक्षा 27 फरवरी से आयोजित की जाएगी।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
mp-iti-training-officer-recruitment-2026-notification

News in Short

  • कर्मचारी चयन मंडल ने आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारियों के 1120 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला है।

  • भर्ती में 1089 पद सीधी भर्ती के लिए और 31 पद बैकलॉग कोटा के तहत भरे जाएंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी से 31 जनवरी तक होंगे और परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी।

  • बीते 5 साल से भर्ती न होने और रिटायरमेंट के कारण आईटीआई संस्थानों में स्टाफ की भारी कमी थी।

  • नए अधिकारियों की नियुक्ति से 52 हजार छात्रों को बेहतर ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

News in Detail

BHOPAL. प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी से जूझ रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने लंबे अंतराल के बाद खाली पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी है। 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने बैकलॉग और सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1120 पदों पर प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 31 पद बैकलॉग, जबकि 1089 पदों पर सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति की जाएगी। 

ESB notification

क्या है योग्यता 

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड या इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा, पदों की आवश्यकतानुसार ITI, 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो, 1 जनवरी 2027 को उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, मध्य प्रदेश के मूल निवासी आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC) और महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, उनके लिए यह सीमा 45 साल तक रखी गई है।

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित (General) उम्मीदवारों के लिए: 500 रुपए 
  • SC/ST/OBC/EWS/दिव्यांग (केवल MP के मूल निवासी) के लिए: 250 रुपए 

आवेदन और परीक्षा का शेड्यूल

प्रशिक्षण अधिकारियों की सीधी भर्ती 1089 पदों पर की जाएगी। वहीं बैकलॉग के तहत 31 पद भर्ती में शामिल किए गए हैं। इस भर्ती के लिए 17 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 31 जनवरी तक जारी रहेगी।

वहीं ऑनलाइन परीक्षा 27 फरवरी से निर्धारित केंद्रों पर शुरू होगी। प्रदेश के हजारों युवा इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए इन संस्थानों में प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भी भर्ती की उम्मीद थी। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं प्रशिक्षणार्थी औद्योगिक इकाइयों में काम के लिए जरूरी हुनर सीख पाएंगे। 

खाली पदों का प्रशिक्षण पर असर

मध्य प्रदेश में 285 से अधिक सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी आईटीआई संचालित हैं। इनका संचालन प्रदेश का कौशल विकास एवं रोजगार विभाग पूरी जिम्मेदारी से करता है। इन संस्थानों में 52 हजार से अधिक युवा औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बीते पांच सालों से नियमित भर्ती न होने से यहां पद खाली थे। साथ ही अधिकारियों के रिटायर होने से स्टाफ की भारी कमी हो गई थी। पदों के खाली होने से युवाओं के कौशल विकास पर बुरा असर पड़ा। इस कारण छात्र औद्योगिक इकाइयों की जरूरतों के लिए तैयार नहीं हो सके।

प्रवेश में कमी और भर्ती की मांग

प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी से सरकारी संस्थानों में युवाओं की रुचि काफी कम हो रही थी। उद्योगों के लिए जरूरी कौशल विकास न होना भी इसका एक प्रमुख कारण बना। लंबे समय से खाली पदों को भरने के लिए लगातार मांग की जा रही थी।

कौशल विकास विभाग ने सरकार को भर्ती का एक नया प्रस्ताव भेजा था। यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव कई महीनों तक सरकारी फाइलों में ही दबा कर रखा गया। अब सरकार से इस भर्ती प्रस्ताव को अंतिम रूप से स्वीकृति मिल गई है। कर्मचारी चयन मंडल ने इसके बाद भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

इन ट्रेड में आई खाली पदों पर भर्ती

पोस्ट कोडपद का नाम (ट्रेड/विषय)कुल पदों की संख्या
कोड- 01प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)35
कोड- 03प्रशिक्षण अधिकारी (डीजल मैकेनिक)52
कोड- 05प्रशिक्षण अधिकारी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर मैकेनिक)28
कोड- 07प्रशिक्षण अधिकारी (ड्राफ्ट्समैन सिविल)21
कोड- 09प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रीशियन)222
कोड- 11प्रशिक्षण अधिकारी (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)128
कोड- 13प्रशिक्षण अधिकारी (फिटर)134
कोड- 15प्रशिक्षण अधिकारी (इंजीनियरिंग ड्राइंग/ गणित)142
कोड- 17प्रशिक्षण अधिकारी (वेल्डर)82
कोड- 18प्रशिक्षण अधिकारी (मैकेनिक मोटर व्हीकल)36
कोड- 19प्रशिक्षण अधिकारी (सोलर टेक्नीशियन)56
कोड- 20प्रशिक्षण अधिकारी (टर्नर)10
कोड- 21प्रशिक्षण अधिकारी (स्वीइंग टेक्नोलॉजी)25
कोड- 22प्रशिक्षण अधिकारी (मशीनिष्ट कम्पोजिट)20
कोड- 23प्रशिक्षण अधिकारी (वुड वर्क टेक्नीशियन)15
कोड- 24प्रशिक्षण अधिकारी (मैकेनिक ट्रैक्टर)08
कोड- 25प्रशिक्षण अधिकारी (फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी)20
कोड- 26प्रशिक्षण अधिकारी (सर्वेयर)08
कोड- 27प्रशिक्षण अधिकारी (प्लंबर)08
कोड- 28प्रशिक्षण अधिकारी (बेसिक कॉस्मेटोलॉजी)10
कोड- 29प्रशिक्षण अधिकारी (कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस)08
कोड- 30प्रशिक्षण अधिकारी (कार्यालय सहायक-कंप्यूटर ऑपरेटर)02
कोड- 31प्रशिक्षण अधिकारी (फाउंड्रीमैन टेक्नीशियन)02
कोड- 32प्रशिक्षण अधिकारी (फ्लोरिकल्चर एंड लैंड स्केपिंग)02
कोड- 33प्रशिक्षण अधिकारी (मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर)02
कोड- 34प्रशिक्षण अधिकारी (स्टेनो अंग्रेजी)06
कोड- 35प्रशिक्षण अधिकारी (सोशल एम्प्लायविलिटी स्किल)02
कोड- 36प्रशिक्षण अधिकारी (ड्राफ्टमैन मैकेनिकल)05

बैकलॉग के तहत इन ट्रेड में होगी भर्ती

पोस्ट कोडपद का नाम (ट्रेड/विषय)पदों की संख्या
कोड- 02प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक)03
कोड- 04प्रशिक्षण अधिकारी (डीजल मैकेनिक)06
कोड- 06प्रशिक्षण अधिकारी (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर मैकेनिक)01
कोड- 08प्रशिक्षण अधिकारी (ड्राफ्ट्समैन सिविल)04
कोड- 10प्रशिक्षण अधिकारी (इलेक्ट्रीशियन)05
कोड- 12प्रशिक्षण अधिकारी (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट)04
कोड- 14प्रशिक्षण अधिकारी (फिटर)02
कोड- 16प्रशिक्षण अधिकारी (इंजीनियरिंग ड्राइंग/ गणित)05
कोड- 37प्रशिक्षण अधिकारी (ड्राफ्टमैन मैकेनिकल)01

ये खबरें भी पढ़ें....

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

RBI में सरकारी नौकरी, 10वीं पास ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
Advertisment