जबलपुर के बैंक से उड़ाया 15 करोड़ का सोना, हथियारबंद लुटेरों ने कर्मचारियों से बंदूक के नोक पर खुलवाया लॉकर

सोमवार की सुबह जब सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी जबलपुर जिले के एक बैंक में घटी घटना ने सभी को हिला कर रख दिया। क्या है पूरा मामला.. आइए जानते हैं

author-image
Neel Tiwari
New Update
loteraa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह सिहोरा के खितौला मोड़ पर स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई करोड़ों की डकैती ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया।

जानकारी के मुताबिक, बैंक खुलते ही पांच नकाबपोश लुटेरों ने 14 किलो 875 ग्राम सोना और 5 लाख रुपए नकद लूट लिया। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को बंदूक के नोक पर लॉकर खुलवाया गया। इस डकैती से लूटी गई सोने की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने गोली चलाने की धमकी दी और फिर बाइक से फरार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... आसाराम को राहत, अंतरिम जमानत 29 तक बढ़ाई, जानें राजस्थान हाईकोर्ट का पूरा निर्णय

सुबह 9 बजे बैंक में हुई डकैती

घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब बैंक का कामकाज शुरू ही हुआ था। लुटेरों ने हेलमेट और फेस कवर पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है।

चंद मिनटों में उन्होंने कैश और सोना समेटा और फायरिंग की धमकी देते हुए बाहर निकल गए। जानकारी के अनुसार इस लूट को तीन लुटेरों में अंजाम दिया है।

 

रेकी के बाद अंजाम दी वारदात

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने बैंक की गतिविधियों और रूटीन की पहले से रेकी की थी। लूट की पूरी योजना बेहद सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी, जिससे यह साफ है कि बदमाश बैंक के संचालन के बारे में पूरी तरह से वाकिफ थे।

पुलिस की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही खितौला और सिहोरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि लुटेरों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके। जिले में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सीएसपी भगत सिंह गोठरिया ने बताया कि जिले के सभी चेक प्वाइंट्स पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और आसपास के जिले कटनी, मांडा, छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी खुद जांच में जुट गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...विस्फोटक पदार्थ की बिक्री में लापरवाही,28 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट की सख्त चेतावनी

दहशत में क्षेत्र, जांच जारी

इतनी बड़ी बैंक डकैती के बाद सिहोरा और आसपास के इलाकों में भय का माहौल है। पुलिस सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।

फिलहाल, वारदात ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सुरक्षा के इतने इंतजाम होने के बावजूद बैंक में इस तरह की बड़ी घटना कैसे हो गई।

कटनी में भी हुई थी 7 करोड़ रुपए की ज्वेलरी लूट

कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में करीब 7 करोड़ रुपए का माल लूटा गया। 5 नकाबपोश बदमाश कंपनी में घुसकर कर्मचारियों के सिर पर बंदूक तानकर लगभग 15-16 किलो सोने की ज्वेलरी ले गए।

जानकारी के अनुसार, कटनी जिले के बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में शनिवार सुबह 5 बदमाश बंदूक लेकर घुसे थे। इस दौरान कर्मचारी सफाई कर रहे थे।

बदमाशों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी और करीब 20 मिनट तक कंपनी में रहे। उन्होंने तिजोरी और डिब्बों से गहने निकाले और 10:45 बजे के आसपास वहां से फरार हो गए।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

डकैती का मामला | bank robbery | Madhya Pradesh | Jabalpur 

Madhya Pradesh Jabalpur जबलपुर मध्य प्रदेश डकैती का मामला डकैती bank robbery