JABALPUR. आए दिन हो रहे हत्याओं जैसे संगीन अपराधों को देखते हुए जबलपुर अब अपराध की राजधानी बनता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में सिरफिरे आशिक ने कार के अंदर 17 साल किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी तो गुरुवार को दोपहर चरगवां थाना क्षेत्र में एक 16 साल की किशोरी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई।
जानें क्या है पूरा मामला
सुनवारा की रहने वाली 16 साल की किशोरी बचपन से ही अधिकतर अपनी मौसी के घर पर रहती थी। किशोरी की मौसी का घर चरगवां थाना अंतर्गत कुलोन गांव में है। गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे किशोरी अपनी मौसी के घर पर ही थी तभी पड़ोस में रहने वाले यशवंत पटेल उर्फ ईशु ने घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार निकला। जिसके बाद लहूलुहान किशोरी को परिवार के लोग तुरंत मेडिकल अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन किशोरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें... MP में ATS की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया, आतंकी संगठन से जुड़े होने का शक
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
मामले में डीएसपी सुनील नेमा ने बताया की हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी है। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। हत्या के पीछे की वजह विवेचना के बाद ही सामने आ सकेगी। वहीं ग्रामीण सूत्रों की माने तो हत्या के पीछे का कारण एक तरफा प्यार है।
ये खबर भी पढ़ें... Jabalpur road accident : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर , मां-मासूम बेटी सहित 3 की मौत
कुछ दिनों पहले हुई थी 17 साल की लड़की की हत्या
बीते सोमवार को ही एक किशोरी को सिरफिरे आशिक ने सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया था क्योंकि उसने मृतिका तमन्ना को किसी और दोस्त के साथ कार में बैठा देख लिया था। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर यह सामने आया था कि आरोपी गुफरान ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने से आहत होकर किशोरी की हत्या की थी। भागने की फिराक में स्टेशन पहुंचे आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया था।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें