JABALPUR. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की एक्शन के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकायुक्त पुलिस की प्रदेश भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भी अधिकारी और कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। जबलपुर लोकायुक्त (Jabalpur Lokayukta) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने कुंडम तहसील के पटवारी सनी द्विवेदी को 13 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पटवारी ने जमीन के बंटवारे और बही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
बही बनवाने के लिए मांगी थी रिश्वत
जबलपुर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई कुंडम के पिपरिया निवासी जितेंद्र पटेल की शिकायत पर की है। लोकायुक्त पुलिस से शिकायत में आवेदक जितेंद्र पटेल ने बताया था कि उनके पिता की जमीन, जिसमें उनकी पांच बुआ का भी हिस्सा था, इस जमीन को लेकर बंटवारा और बही बनाने के लिए पटवारी सनी द्विवेदी ने 13 हजार रुपए की डिमांड की है। पटवारी जितेंद्र पटेल की पांचों बुआ ने इस जमीन से अपना अधिकार त्याग दिया था, ताकि जमीन उनके भाई (जितेंद्र पटेल के पिता) के नाम पर जमीन दर्ज हो सके। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पटवारी ने रिश्वत की मांग की।
साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते ADEO गिरफ्तार, DEO के इशारे पर ली थी घूस
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी
शिकायतकर्ता जितेंद्र पटेल की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच और सत्यापन कराया तो शिकायत को सही पाई गई। इसके बाद डीएसपी सुरेखा परमार के नेतृत्व में लोकायुक्त की टीम ने कुंडम तहसील के तिलसनी गांव में पहुंचकर आरोपी पटवारी को ट्रैप किया और जैसे ही जितेंद्र पटेल से पटवारी सनी आरोपी ने रिश्वत के 13 हजार रुपए लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, अब रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार
आरोपी पटवारी के खिलाफ केस दर्ज
मामले में लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही रिश्वत की राशि जब्त की गई है। लोकायुक्त पुलिस मामले में आरोपी पटवारी से पूछताछ कर रही है। लोकायुक्त टीम में निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे और अन्य पांच सदस्य शामिल थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक