नील तिवारी@JABALPUR. अन्नू कपूर स्टारर और कमल चंद्रा निर्देशित 'हम दो हमारे बारह' फिल्म 7 जून को रिलीज होनी है। इससे पहले यह फिल्म एक बार फिर विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। इस बार यह विवाद फिल्म के डायलॉग को लेकर है। जबलपुर में फिल्म का विरोध जताते हुए वर्ग विशेष के लोगों ने सरकार, प्रशासन और सेंसर बोर्ड से फिल्म को रिलीज रोकने की मांग की है। साथ ही प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जताया।
ये भी देखें....
क्या है विरोध का कारण
देश में बढ़ती आबादी लंबे समय से गंभीर मुद्दा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि भारत अगले साल तक बढ़ती आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा। इसी को ध्यान में रखते हुए "हम दो हमारे बारह" नाम की फिल्म बनी है, जो 7 जून को रिलीज होनी है, इस फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही इसका विरोध शुरू हो गया था। अब जबलपुर में इस फिल्म के डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड से इसे रोकने की मांग की गई है।
कुरान की आयत के हिसाब से ये सरासर गलत
फिल्म के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे इमरान मंसूरी ने बताया कि यह फिल्म बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए वर्ग विशेष को दोषी ठहरती हुई नजर आ रही है। साथ इस फिल्म के कुछ डायलॉग में कुरान करीम की आयतों को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। ज्ञापन में दी गई शिकायत के अनुसार सूरह बकारह आयात नंबर 223 के हवाले से फिल्म में यह डायलॉग है कि "तुम्हारी औरत तुम्हारी खेती है, जिस तरह से चाहो इस मे खेती करो" जो कुरान की आयत के हिसाब से सरासर गलत है और इस डायलॉग में महिलाओं की भी बेज्जती की जा रही है।
इसके साथ ही फिल्म के कुछ अन्य डायलॉग में भी कुरान की आयतों को गलत तरह से प्रदर्शित किया गया है। जिससे एक विशेष समुदाय में रोश है। इसलिए सेंसर बोर्ड को तुरंत संज्ञान लेकर इस फिल्म को रिलीज होने से रोकना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh के एक और बड़े घोटाले को जांच सकती है CBI या ED , जानें पूरा मामला
पोस्टर के रिलीज पर भी हुआ था विरोध
इस फिल्म का पहला पोस्टर जब रिलीज किया गया था, तब पोस्टर को लेकर भी विरोध हुआ था। इसके विरोध में या कहा गया था कि पोस्टर में एक समुदाय विशेष को दिखाते हुए यह इशारा देने की कोशिश की गई है कि देश की बढ़ती आबादी में उसका बहुत बड़ा हाथ है। जिस पर फिल्म के डायरेक्टर और अन्नू कपूर का भी रिएक्शन आया था।
डायरेक्टर कमल चंद्रा ने सफाई दी थी कि हमारी फिल्म 'हम दो हमारे बारह' का पोस्टर बिल्कुल भी विवादित नहीं है। इसे सही नजरिए के साथ देखा जाना जरूरी है। कमल ने कहा था कि हम आपको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम इस फिल्म के जरिए किसी समुदाय विशेष को टारगेट नहीं कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जब लोग मौजूदा वक्त के सबसे अहम मुद्दे पर बनी इस फिल्म को देखेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी।
यह फिल्म बढ़ती जनसंख्या के मुद्दे पर है और हम इसे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना बना रहे हैं। हम इस फिल्म में किसी की तरफदारी नहीं कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... MP के रायसेन में आदमखोर बाघ को पकड़ने उतारे 5 हाथी, देखें वीडियो
पोस्टर विवाद पर भड़क गए थे अन्नू कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता अन्नू कपूर 'हम दो हमारे बारह' के पोस्टर पर हो रहे विवाद से भड़क गए थे। अन्नू कपूर ने कहा था कि किताब का कवर देखकर ये मत तय कीजिए कि किताब में क्या कुछ लिखा है। फिल्म को बन जाने दीजिए और फिर उसे देखने के बाद समझिए कि मेकर्स ने क्या बताने और समझाने की कोशिश की है।
ये खबर भी पढ़ें... लाड़ली बहनों के लिए 1250 की जगह 5 हजार देने की इस विधायक ने की मांग
फिल्म के कलाकारों को मिली थी धमकी
इस फिल्म के मेकर्स और कलाकारों का दावा था कि यह फिल्म करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसको लेकर फिल्म के कलाकारों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी और सुरक्षा की अपील की थी।
फिल्म हम दो हमारे बारह, हम दो हमारे बारह का विरोध, हम दो हमारे बारह फिल्म के डायलॉग पर आपत्ति, जबलपुर न्यूज, movie hum do hamare barah, Jabalpur News