MP : जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया की याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट से सरकार, पुलिस और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी , जानें पूरा मामला

नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में फंसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने एफआईआर को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Jeetu Patwari Vikrant Bhuria filed petition High Court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

JABALUR. नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में फंसे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने हाईकोर्ट की शरण ली है। मामले में जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 4 हफ्तों में जवाब मांगा

हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार, झाबुआ एसपी और मामले की शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि दुष्कर्म पीड़िता की पहचान छिपाने का उससे मिलने के दौरान पूरा ध्यान रखा गया था। अभी तक जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह राजनीतिक भावना के हैं।

ये खबर भी पढ़ें.. Zika Virus ने बढ़ाई टेंशन , महाराष्ट्र में 6 पॉजिटिव केस , जानें बीमारी के लक्षण , प्रेग्नेंट महिलाएं को ज्यादा खतरा

कानून की हिदायतों का रखा था ध्यान

याचिकाकर्ता के वकील वरुण तन्खा ने कोर्ट को बताया कि जब जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया पीड़िता से मिलने गए थे, तो कानून की हिदायतों का ध्यान रखा था। पीड़िता के परिवार वालों ने ही दोनों याचिकाकर्ता को मिलने बुलाया था, तभी वो लोग गए थे। उनके साथ ज्यादा भीड़ नहीं थी। वकील वरुण तन्खा ने कोर्ट को बताया गया कि विक्रांत भूरिया वहां के स्थानीय विधायक है। उनका वहां जाना हक भी बनता है।

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : पार्षद पति और देवर की लोगों ने की जमकर पिटाई , दोनों पक्षों पर FIR , जानें पूरा मामला

राजनीति के चलते की गई एफआईआर

वकील वरुण तन्खा का कहना है कि जीतू पटवारी ने एक्स पर मैसेज पोस्ट कर सरकार को बोला था कि 12 साल की बच्ची के साथ बड़ी घटना हुई है, इसमें जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए, जो भी इस केस में दोषी है, उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए। पोस्ट को लेकर जोबट की रहने वाली संगीता बघेल ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए यह कहा कि नाबालिग गैंगरेप पीड़िता की पहचान को सोशल मीडिया के जरिए उजागर किया गया है। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, और जो आरोप है, वो गलत है। राजनीति के कारण इस तरह की एफआईआर की गई है, जिसे कोर्ट को रद्द कर देना चाहिए। 

ये खबर भी पढ़ें... MP budget 2024 : सीएम मोहन बोले- एमपी का ऐसा विकास करेंगे जो देश के विकास में योगदान देगा, जानें बजट पर क्या बोले सीएम

जाने क्या है पूरा मामला

26 अप्रैल 2024 को अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील में रहने वाली 12 साल की बालिका के साथ गैंगरेप हुआ था। घटना को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। घटना के बाद पीड़िता से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक विक्रांत भूरिया मिलने उसके घर गए थे। दोनों कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगा था कि पीड़िता से मुलाकात के दौरान सोशल मीडिया हैंडल से उसकी तस्वीर को वायरल किया गया, जिससे पीड़िता की पहचान उजागर हुई है। मामले में जोबट की निवासी संगीता बघेल की शिकायत पर जोबट थाना पुलिस ने जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी न्यूज पीसीसी चीफ जीतू पटवारी जबलपुर न्यूज नाबालिग रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने का मामला कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया