/sootr/media/media_files/ZXn9rgzVspMM7jcUcBM1.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की लगातार धरपकड़ के भी भ्रष्टाचारियों के हौंसले बुलंद है। कार्रवाई के बाद भी प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले कम हो रहे है। अब कटनी जिले से रिश्वत का मामला सामने आया है। यहां लोकायुक्त ने बड़वारा जनपद कार्यालय में एक बाबू को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की कार्रवाई से जनपद कार्यालय में हड़कंप मच गया।
एरियर्स दिलाने के एवज में मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखपाल संजय चतुर्वेदी ने ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह बघेल से एरियर्स दिलाने के नाम पर 6 हजार रुपए रिश्वत मांग की थी। जिसके बाद ग्राम सचिव ने मामले में जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने के बाद लोकायुक्त ने आगे की कार्रवाई की और रिश्वतखोर बाबू को पकड़ने जाल बिछाया। बुधवार की दोपहर लोकायुक्त की आठ सदस्यीय टीम ने लिपिक बाबू को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार, रिश्वतखोर क्लर्क गिरफ्तार, कटनी न्यूज, रिश्वत, जबलपुर लोकायुक्त