BSNL का नेटवर्क नहीं मिलने पर भड़के यूजर्स, अधिकारियों को बनाया बंधक

मध्य प्रदेश के खरगोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने BSNL अधिकारियों को टावर में बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने नेटवर्क की समस्या को लेकर बंधक बनाए गए अधिकारियों के जमकर खरी खोटी सुनाई।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Khargone users upset due to not getting bsnl mobile network
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खरगोन में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से परेशान लोगों का गुस्सा भड़क गया। खराब नेटवर्क से आक्रोशित ग्रामीणों ने BSNL के अधिकारियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को टावर के पास कक्ष में गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे बड़े अफसरों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और ताला खोला गया।

नेटवर्क नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान

पूरा मामला खरगोन जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र पिपलझोपा का है। यहां BSNL का नेटवर्क नहीं रहना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। खराब नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण एक साल से परेशान हैं।

BSNL के अधिकारी और कर्मचारी को बनाया बंधक

परेशान ग्रामीणों का सब्र का बांध उस वक्त टूट गया, जब बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी पीपलझोपा में लगे टावर की मशीनों की जांच करने पहुंचे। बीएसएनएल अधिकारी और कर्मचारी तार फेंसिंग से कवर टावर के कक्ष में जांच कर रहे थे, इस दौरान  गुस्साए ग्रामीणों ने टावर के जाली वाले गेट पर ताला लगा दिया।

गांव में टावर फिर भी नहीं मिलता नेटवर्क

इस दौरान बंधक बनाए गए अधिकारियों के ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एक साल से टावर खड़ा कर दिया है, लेकिन उसे चालू करने में 6 महीने लगे, गांव में टावर होने के बाद सिंग्नल सही से नहीं मिल रहा है। नेटवर्क नहीं होने से उनके काम प्रभावित हो रहे हैं। इसके बाद बड़े अधिकारियों से बात करने और 10 दिन में इस समस्या के निराकरण के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

तेजी से चल रहा इटारसी स्टेशन का अपग्रेडेशन, मिलेंगी ये यात्री सुविधाएं

नहीं आता मोबाइल में नेटवर्क

यूजर्स मनीष जायसवाल ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस गांव में 4G बीएसएनल की सुविधा उपलब्ध कराई है। गांव में टॉवर 1 साल पहले लगाया गया था, इसे 6 माह पहले शुरू किया गया, टॉवर है लेकिन मोबाइल में नेटवर्क ही नहीं आता, न तो बात हो पाती है, न ही कॉल हो पाते हैं। समस्या हल नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बैतूल में ज्वेलर्स का अपहरण, डरे रिश्तेदारों ने ट्रांसफर किए 65 हजार

जल्द होगा समस्या का निराकरण

मामले में बीएसएनएल अधिकारी दीपेश राठौर ने कहा कि हमने साइड विजिट की है, नेटवर्क की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही मोबाइल में सही से नेटवर्क आ रहा है। ग्रामीणों ने नेटवर्क उपलब्ध कराने की मांग की है। इसको लेकर आला अधिकारियों से बात की गई है। सिग्नल की समस्या भोपाल और इंदौर के अधिकारियों को बताई गई। उन्होंने कहा नवंबर के पहले सप्ताह में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश Khargone News खरगोन न्यूज BSNL नेटवर्क की प्रॉब्लम mobile network मोबाइल नेटवर्क ग्रामीण परेशान BSNL Network