इंडिया गठबंधन को मिल रहे पॉजिटिव रिएक्शन से प्रोत्साहित जीतू पटवारी ने भोपाल में बुलाई बड़ी बैठक

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पिछले 2 चुनाव से अधिक मतदान की चर्चाओं से उत्साहित प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया है। सभी उम्मीदवारों को तत्काल भोपाल बुलाया गया है। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
jeetu patwari
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान ( MP Lok Sabha Election 2024 ) होने के बाद अब कांग्रेस चुनाव की समीक्षा करेगी। इसके लिए आज ( 20 मई ) को सभी प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया है ( jeetu patwari )। बैठक में लोकसभा चुनाव से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा प्रत्याशी चुनाव अभियान से लेकर मतदान तक के अपने अनुभव बताएंगे। प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में मतदान को लेकर जानकारी ली जाएगी। 

पटवारी ने सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने सोमवार से बैठकों का दौर शुरू कर रही है। बैठक में प्रदेश भर के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस कमेटी ने 20 मई को प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह 20 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव के बाद की स्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए...MP में होने जा रहे हैं थोकबंद तबादले, आपको भी करवाना है क्या...पढ़िए ये खबर

ये खबर भी पढ़िए...बिना पर्चा बनवाए खत्म होंगी परेशानियां, बागेश्वर को टक्कर देने अब आ रहे बुंदेलखंड के ये बाबा

कांग्रेस की प्रदेश टीम बनाने की कवायद शुरू

20 मई को सुबह 10.45 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक रखी गई है। वहीं, इंदौर लोकसभा से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस लेकर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। चुनाव के साथ-साथ संगठन से जुड़े पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। 

MP Lok Sabha Election 2024 जीतू पटवारी Jeetu Patwari