एमपी में धर्मांतरण पर बवाल, 50 महिलाओं को ईसाई बनाने का आरोप, 5 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मैहर में 50 महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब इस घटना पर विवाद बढ़ता जा रहा है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-mahar-dharmantaran-50-women-accused-conversion-arrest-5
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Maihar. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी मैहर, रविवार 26 अक्टूबर को गंभीर आरोपों के कारण सुर्खियों में आ गई है। यहां करीब 50 हिंदू महिलाओं को कथित तौर पर जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। आरोप है कि धर्म परिवर्तन के बदले पैसे और घर देने का लालच दिया गया।

चूड़ी उतारो, बाल धोओ और ईसा मसीह की प्रार्थना करो

मैहर में धर्मांतरण मामले को उजागर 32 वर्षीय ज्योति अहिरवार की शिकायत के बाद हुआ। उन्होंने बताया कि सविता विश्वकर्मा नाम की महिला ने उन्हें लक्ष्मी शर्मा के घर बुलाया। वहां पहले से ही 50 के करीब महिलाएं चुपचाप बैठी थीं।

आरोप है कि सिंदूर, बिंदी, चूड़ी जैसे हिंदू प्रतीकों को उतारने के लिए कहा गया और फिर उन्हें पानी की टंकी में बाल धोने को कहा गया। इसके बाद कहा गया, आज से हम ईसा मसीह की प्रार्थना करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...मैहर न्यूज: मंदिर में शीघ्र दर्शन सेवा शुरू, 1100 रुपए में मिलेगा सुविधा का लाभ

विरोध करने पर मिली धमकी

ज्योति और कुछ महिलाओं ने जब विरोध किया तो उन्हें धर्म बदलने के बदले पैसे और घर का लालच दिया गया। लेकिन जब वे नहीं मानीं, तो कथित तौर पर मारपीट और जबरदस्ती की गई। शोर-शराबा सुनकर पास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी में धर्मांतरण पर फांसी का प्रस्ताव, जानें अन्य राज्यों में क्या हैं कानूनी प्रावधान

विहिप और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

घटना की खबर फैलते ही विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad - VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। विहिप कार्यकर्ता महेश तिवारी ने दावा किया, यह एक सोची-समझी साजिश थी। इसे समय रहते पकड़ लिया गया। यदि जरूरत पड़ी, तो हम आंदोलन भी करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार से मांगा जवाब, क्यों नहीं दिया जा रहा आबादी के अनुपात में ओबीसी आरक्षण?

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एमपी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान (CSP Mahendra Singh Chauhan) के अनुसार, आरोपियों के पास से ईसाई धर्म का प्रतीक बरामद किया गया है।

मामले में MP Religious Freedom Act 2021 की धारा 3 और 5, भारतीय न्याय संहिता (BNS) और SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच भी कर रही है कि यह घटना किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या नहीं।

ये खबर भी पढ़िए...अदालती अवमानना मामलों में सख्त हुई एमपी सरकार, जल संसाधन विभाग से तलब की रिपोर्ट

एमपी में धर्मांतरण मध्यप्रदेश MP News मैहर न्यूज बजरंग दल Vishwa Hindu Parishad विश्व हिंदू परिषद एमपी पुलिस मैहर में धर्मांतरण
Advertisment