/sootr/media/media_files/2025/08/31/mandla-tuta-school-2025-08-31-10-32-49.jpg)
मध्य प्रदेश के मंडला जिला से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बच्चे जर्जर स्कूल में अपना पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार वाले भी काफी रिस्क लेकर बच्चे को स्कूल भेज रहे हैं। अब बच्चों ने भी प्रशासन से उम्मीद छोड़ दी है। साथ ही, अब नई भवन बनाने के लिए वह भगवान से गुहार लगा रहे हैं। अभी गणेश पूजा का समय चल रहा है। ऐसे में बच्चों ने भगवान गणेश से ही अपनी फरियाद लगाई है।
आवेदन में बच्चों का भावुक संदेश
बच्चे ने भगवान गणेश को आवेदन लिखा है। इसमें बच्चों ने कहा है- गणेश भगवान आपसे हम सभी बच्चों का निवेदन है कि हम बच्चों का स्कूल भवन पूरी तरह से टूट गया है। पिछले एक साल से हम बच्चे यहां वहां बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। हमारी परेशानी को कोई समझ नहीं पा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/32af4730-cc1.png)
बच्चों ने पत्र में आगे लिखा कि अंत: गणेश जी आपसे हाथ जोड़कर हम सभी बच्चे का निवेदन है कि हमारा स्कूल फिर से बन जाए, ताकि हम सभी बच्चे अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर सके। अभी तक हम सभी बच्चे आपके पंडाल में पढ़ाई करते थे। लेकिन आपके पंडाल में आने के बाद हम बाहर अपना पढ़ाई कर रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/ae37ef2d-c87.png)
दो दर्जन से ज्यादा बच्चे स्कूल में करते हैं पढ़ाई
दरअसल, पूरा मामला मंडला के तलैया टोला प्राथमिक स्कूल का है। यहां बच्चों पढ़ने के लिए काफी जर्जर स्कूल भवन में जाते हैं। स्कूल देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह कभी भी टूटकर गिर सकता है। स्कूल की जमींदोज होने की संभावनाएं काफी ज्यादा दिखाई दे रही है।
बता दें कि, इस स्कूल में दो दर्जन से भी ज्यादा बच्चे पढ़ाई करते हैं। हर दिन रिस्क रहता है। लेकिन बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। हाल ही मे बच्चो को गांव के रंग मंच में पढ़ाई करने की जगह मिली थी। यहां बच्चे कुछ महीनों तक ही उस छत के नीचे पढ़ पाए। अभी गणेश पूजा का समय है, तो अब रंग मंच में भगवान गणेश की स्थापना हुई है।
शिक्षक ने दी प्रतिक्रिया
फिलहाल, बच्चे गणेश पंडाल में पढ़ाई करने का काम कर रहे हैं। वहीं, शिक्षक तखत पर बैठकर पढ़ाने का काम रहे हैं। शिक्षक संतोष सोनी ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश हमारे सामने हैं। हमारे बच्चों ने रिद्धि सिद्धि के दाता को आवेदन दिया है। बच्चों ने आज अपने हाथों से अपनी समस्या लिखकर आवेदन दिया है। सभी बच्चों को उम्मीद है कि भगवान उनकी समस्या को सुन लें।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल | मध्य प्रदेश सरकारी स्कूल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us