सिवनी में शिक्षक ने की क्रूरता की सारी हदें की पार, बच्चे को दी ऐसी सजा कि देखकर खून खौल उठेगा

सिवनी में एक दूसरी कक्षा के छात्र के साथ टीचर की क्रूरता का मामला सामने आया। टीचर ने पहले बच्चे का मुंह दबाया और उसकी रीढ़ की हड्डी पर छड़ी से दबाव डाला। इससे बच्चे को गहरा घाव हुआ।

author-image
Dablu Kumar
New Update
TEACHER
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के सिवनी (seoni) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दूसरी कक्षा के छात्र को उसके टीचर ने बुरी तरह से सजा दी। घटना 26 अगस्त को कुरई विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल अर्जुनी की है। जब प्रधान शिक्षक महेश चौधरी ने छात्र को खतरनाक सजा दी। उन्होंने पहले बच्चे का मुंह दबाया। इसके बाद मासूम छात्र रीढ़ की हड्डी पर छड़ी लगाकर दबाव डाला, जिसके कारण बच्चे की पीठ पर गहरा घाव हो गया।

वीडियो में दिखाई दी शिक्षक की क्रूरता

इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया। इसमें प्रधान शिक्षक महेश चौधरी को एक बच्चे को सजा देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक ने एक छड़ी का एक सिरा जमीन पर टिकाया और फिर उसकी रीढ़ की हड्डी पर छड़ी रखकर बच्चे को जबरन लेटने के लिए मजबूर किया। शिक्षक की ओर से दिए गए इस सजा से मामला काफी गंभीर हो गया है। 

सिवनी शिक्षक की सजा वाली खबर पर नजर 

  • सिवनी के शासकीय प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में प्रधान शिक्षक महेश चौधरी ने दूसरी कक्षा के छात्र को मुंह दबाकर और रीढ़ की हड्डी पर छड़ी से दबाव डालकर सजा दी, जिससे बच्चे की पीठ पर गहरा घाव हो गया।
  • गुरुवार को घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें शिक्षक महेश चौधरी बच्चे को सजा देते हुए दिख रहे हैं, जहां उन्होंने छड़ी का एक सिरा जमीन पर टिकाया और बच्चे की रीढ़ की हड्डी पर दबाव डाला।
  • परिजनों का कहना है कि इस सजा से बच्चे की रीढ़ की हड्डी को गंभीर नुकसान हो सकता था और वह दिव्यांग भी हो सकता था। बच्चे के लिए यह व्यवहार खतरनाक और शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन था।
  • घटना के बाद जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। इसके बाद, जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
  • निलंबन के बाद, शिक्षक महेश चौधरी को विकासखंड अधिकारी घंसौर कार्यालय में अटैच किया गया, और इस मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़िए...राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025: टीचर्स डे पर MP के दो शिक्षकों का होगा सम्मान, सीएम ने दी बधाई

बच्चों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि शिक्षक महेश चौधरी पिछले कई दिनों से इसी तरह का व्यवहार कर रहे थे। बच्चों के परिजनों ने कहा कि इस तरह की सजा से बच्चे की रीढ़ की हड्डी को गंभीर नुकसान हो सकता था और वह दिव्यांग भी हो सकता था। परिजनों का मानना है कि शिक्षक का यह व्यवहार न केवल बच्चे के लिए खतरनाक था। बल्कि शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन भी था।

ये भी पढ़िए...MP News: एमपी में शिक्षकों की डेटा लीक होने की आशंका, लगातार आ रहे हैं कॉल, मिल रही है धमकी

प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई

घटना के बाद जिला प्रशासन और जनजातीय कार्य विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश सनोड़िया भी छात्र के परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे और शिक्षक महेश चौधरी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

जांच कमेटी ने मामले की रिपोर्ट तैयार की, जिसके आधार पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उन्हें विकासखंड अधिकारी घंसौर कार्यालय में अटैच किया गया है। पिटाई के इस मामले को लेकर चर्चा जारी है। 

FAQ

सिवनी के स्कूल में शिक्षक ने बच्चे के साथ क्या किया था?
सिवनी के शासकीय प्राथमिक स्कूल अर्जुनी में, टीचर महेश चौधरी ने एक दूसरी कक्षा के छात्र के मुंह को दबाया और उसके बाद उसकी रीढ़ की हड्डी पर छड़ी से दबाव डाला, जिससे बच्चे की पीठ पर गहरा घाव हो गया।
शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
जांच रिपोर्ट के आधार पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त अमर सिंह उइके ने शिक्षक महेश चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें विकासखंड अधिकारी घंसौर कार्यालय में अटैच किया गया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧
👩

बच्चा

पिटाई बच्चा seoni शिक्षक मध्यप्रदेश MP News