दिल्ली पहुंचा प्रहलाद पटेल का 'भीख' वाले बयान का विवाद, नड्डा को टैग कर डिलीट किया पोस्ट

मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अपने भिखारी वाले बयान पर सोशल मीडिया पर सफाई दी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा कि...

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के पंचायत और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल का राजगढ़ के सुठालिया में लोधी-लोधा समाज के सम्मेलन में दिया गया भीख वाला बयान उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। मंत्री पटेल ने इस बयान के बाद जबलपुर में कहा कि वह अपने बयान पर पूरी तरह से कायम हैं। उनका कहना था कि यह बयान किसी पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक सामाजिक मंच पर कही गई बात थी। उन्होंने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस बयान को तूल दिया है।

नड्डा को टैग कर बाद में पोस्ट किया डिलीट

thesootr

कांग्रेस इस बयान को लेकर मंत्री पटेल पर लगातार हमलावर है। मंत्री पटेल बैकफुट पर नजर आ रहे हैं और पार्टी इस मुद्दे को जल्दी खत्म करना चाहती है। मंगलवार रात उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे मन में जनता सदैव जनार्दन रही, चाहे उसने नकारा हो या स्वीकारा हो, यह मेरी निष्ठा का अतीत है, वह आज भी है, लेकिन शुचिता की राजनीति, भ्रष्ट और बेईमानों को कैसे रास आएगी। हालांकि, इस पोस्ट को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया। 

खबर यह भी...

प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस, किया ऐलान

क्या माफी मांगेंगे पटेल ?

सूत्रों के मुताबिक, हाईकमान से यह संकेत मिल रहे हैं कि मंत्री पटेल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की सलाह दी जा सकती है।

क्या कहा था पटेल ने 

शनिवार को मंत्री प्रह्लाद पटेल ने राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि लोग नेताओं को माला पहनाकर अपनी मांगों का पत्र थमा देते हैं, जो उन्होंने गलत ठहराया। विपक्ष ने इस बयान को लेकर मंत्री पर हमला बोला और भाजपा की किरकिरी की।  

खबर यह भी...

मंत्री प्रहलाद पटेल का विवादित बयान, बोले- लोगों को भीख मांगने की आदत पड़ गई

मंत्री की सफाई - सामाजिक मंच पर दिया गया बयान 

मंत्री ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक मंच पर दिया गया बयान था और समाज को स्वाभिमान से खड़ा करना कोई अपराध नहीं है। यह उनकी अपनी बात थी, जो उन्होंने हमेशा अपने स्वजातीय भाइयों के बीच की थी। मंत्री का कहना था कि पूरा बयान पब्लिक डोमेन में मौजूद है।  

पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने बोला हमला

राजगढ़ जिले के सुठालिया में मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रह्लाद पटेल का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मंत्री से इस्तीफा देने की भी सलाह दी। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर प्रह्लाद पटेल को समाज की राजनीति ही करनी है तो वह इस्तीफा दे दें। उनके मुताबिक, नरेंद्र मोदी ने भी समाज की राजनीति के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए हैं।  

खबर यह भी...'याद रखिए इसी जनता के बीच जाना है', प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान पर भड़की कांग्रेस

राजनीति में स्वाभिमान की बात करना गलत नहीं

प्रह्लाद पटेल का कहना है कि राजनीति में स्वाभिमान की बात करना गलत नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत राय थी और उन्होंने इसे हमेशा समाज के बीच रखा है। इसके बावजूद, इस बयान को लेकर विवाद और राजनीति तेज हो गई है। भाजपा और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जारी है। 

thesootr links

BJP National President JP Nadda मध्य प्रदेश राजगढ़ BJP Laxman Singh मंत्री प्रहलाद पटेल JP Nadda प्रहलाद पटेल