/sootr/media/media_files/2025/03/04/R3dR5KfJQKOKckBXkIBk.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सोमवार ( 3 मार्च ) को राज्य के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान के खिलाफ विरोध जताने का ऐलान किया। कांग्रेस का कहना है कि पटेल का बयान अपमानजनक है और वे इस्तीफा दें। कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने कहा कि जब तक पटेल इस्तीफा नहीं देते, उनका विरोध जारी रहेगा।
भीख मांगने वाला बयान
दरअसल, शनिवार ( 1 मार्च ) को एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा था कि लोगों को सरकार से भीख मांगने की आदत हो गई है। उनका यह बयान मुफ्त चीजें बांटने को लेकर हो रही बहस के बीच आया। यह बयान उनके सुथालिया कस्बे में रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के बाद दिया गया।
बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता को "भिखारी" कहकर अपमानित किया। मुकेश नायक ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को भगवान माना जाता है और भाजपा को इस पर पुनः विचार करना चाहिए।
स्वतंत्रता सेनानी रानी अवंती बाई का योगदान
रानी अवंती बाई लोधी, जो 1858 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हुईं,उनका योगदान भी इस मुद्दे के बीच चर्चा में है। पटेल ने कहा कि शहीदों की श्रद्धांजलि उनके सिद्धांतों को मानने में है, न कि उनसे कुछ मांगने में।
नेताजी की बातें और मांग पत्रों का ढेर
पटेल ने यह भी कहा था कि जब नेता जनता के बीच जाते हैं, तो उन्हें मांग पत्रों का ढेर थमा दिया जाता है। इस प्रकार की आदतों को वे सही नहीं मानते। पटेल ने यह स्पष्ट किया कि शहीदों ने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा था। अब इसी मामले पर कांग्रेस हमलावर हैं और विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। हालांकि, अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर हंगामा कब शांत होता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक