'भीख मांगने की आदत' वाले बयान पर कायम मंत्री प्रह्लाद पटेल, बोले- आगे भी ऐसा कहूंगा
राजगढ़ के सुठालिया में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के ‘भीख मांगने की आदत’ वाले बयान पर विवाद गहरा गया। पटेल ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान राजनीतिक नहीं था, उन्होंने आगे भी ऐसा ही कहने की बात कही।
JABALPUR. मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के बयान ने हाल ही में सियासी हलकों में हलचल मचा दी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों में भीख मांगने की आदत हो जाती है, जो उन्हें पूर्व में दिखी थी। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पटेल की तुलना रावण से की। वहीं, पटेल ने इसे गलत तरीके से पेश किए जाने की बात कहते हुए सफाई दी और कहा कि उनका बयान सिर्फ अपने स्वजातीय लोगों के लिए था। इसके साथ ही उन्होने आगे भी ऐसा कहने की बात कही।
जीतू पटवारी ने पटेल पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पटेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को ऐसी ट्रेनिंग दी है? उन्होंने पटेल के बयान को असंवेदनशील करार देते हुए मंत्री का इस्तीफा मांग लिया।
पटेल का पलटवार, अपने नेताओं पर कार्रवाई करे कांग्रेस
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस नेताओं के इस विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका बयान जनहित में था और उन्होंने किसी को निशाना नहीं बनाया। इसके अलावा, पटेल ने कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई करनी है तो पहले वे अपने ही नेताओं पर ध्यान दें और उन पर कार्रवाई करें, जो उनके साथ उस मंच पर मौजूद थे।
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि उन्होंने यह बयान कई बार दिया है और वह इसे भविष्य में भी दोहराएंगे, लेकिन कोई भी यह नहीं समझें कि वह जनता के खिलाफ कुछ कह रहे हैं।
MP के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपनी 'भिखारी' टिप्पणी को लेकर विवादों में, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की आलोचना। पलटवार करते हुए पटेल बोले- "जीतू पटवारी मेरे नेतृत्व को देखें और मुझसे व मेरी पार्टी से माफी मांगें..." #prahladpatel#jitupatwari#BJP#madhyapradesh… pic.twitter.com/zZpoeO6tFQ
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने प्रहलाद पटेल की तुलना रावण से की और कहा कि प्रहलाद पटेल वरिष्ठ और गंभीर मंत्री हैं। उन्होंने किस तारतम्य में यह कहा, क्यों कहा। उनकी मन की बात वही जानें।
Photograph: (the sootr)
सिंघार के बयान पर पटेल ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर पटेल ने निशाना साधते हुए कहा कि यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और ये सभी मेरे प्रति दुराग्रह से भरे हुए हैं।