दिवाली के शुभअवसर पर राज्य सरकार ने कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर (सोमवार) से देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभागों की ओर से वेतन बिल राजकोष में जमा करा दिए गए हैं। संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमित कर्मचारियों की तरह अग्रिम वेतन दिया जाएगा।
आज से नारियल पानी भी बेचेगा सांची, कीमत भी सिर्फ इतनी सी
सात लाख से अधिक कर्मचारियों का आएगा वेतन
प्रदेश में सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारी-कर्मचारी हैं। सभी को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिलता है। 31 अक्टूबर को दिवाली के त्यौहार को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 28 अक्टूबर को ही वेतन देने का फैसला किया है। इसी के तहत वित्त विभाग ने सभी विभागों को समय पर वेतन बिल राजकोष में जमा करने के निर्देश दिए हैं।
पेंशन पर भी हो सकता है फैसला
चार लाख से ज्यादा पेंशनर्स को एडवांस पेंशन देने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। पेंशनर्स एसोसिएशन भी दिवाली से पहले पेंशन की मांग कर रहा है। इस पर भी सोमवार को फैसला होने की उम्मीद है।
दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवम्बर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 19, 2024
समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा,…
सीएम ने दिए थे निर्देश
दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो हर परिवार के लिए खास होता है। यह त्यौहार रोशनी, जश्न और खुशियों से भरा होता है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, जिससे वे समय रहते अपने त्यौहार की तैयारी कर सकें। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने ट्वीट कर बताया था कि दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी सेवकों का 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर को आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत में मनाई जाती है परंपरागत दिवाली, इस राज्य में होती है यमराज पूजा
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक