एमपी में झमाझम बारिश को दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सिवनी और सीहोर समेत कई जिलों में पिछले दो दिन से रुकरुककर बारिश हुई है। बुधवार यानी 3 जुलाई की शाम भोपाल में जबरदस्त बारिश हुई।
मौसम विभाग की माने तो इस समय प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से 3 मौसम तंत्र सक्रिय हैं। जिसके कारण ही प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में इस समय पूरी तरह से मानसून सक्रिय हो चुका है।
आज कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने गुरुवार यानी आज 4 जुलाई को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में 115.5 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है। इन जिलों में विदिशा, रायसेन, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
कई जिलों में गुरुवार को वज्रपात के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज और मैहर जिले शामिल हैं।
इन जिलों का क्या रहा तापमान
मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों का तापमान देखें तो निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सर्वाधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो में 34.8, ग्वालियर में 34.5, भोपाल में 32.5, उज्जैन में 32, नर्मदापुरम में 32, जबलपुर में 31.2, इंदौर में 30.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश में सबसे कम तापमान अनूपपुर जिले की अमरकंटक में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक