फर्जीवाड़े पर एक्शन, नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को बनाया पटवारी, ऐसे- ऐसे कांड करे कि…

नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण पटवारी के पद पर तैनाती दी गई है। यह फैसला शासन द्वारा लिया गया है और अब चन्दवंशी को ट्रॉसफर भी किया गया है...

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Collector Agar Malwa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कलेक्टर द्वारा एक नायब तहसीलदार का डिमोशन करके पटवारी बनाने का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक नायब तहसीलदार को शासन के आदेश पर पटवारी बना दिया गया है। यह निर्णय नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए उनके द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग किए जाने के कारण लिया गया है। शासन ने यह कदम उनके द्वारा न्यायिक शक्तियों का गलत उपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के चलते उठाया है। दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का है।

ये खबर भी पढ़िए...आगर मालवा: गार्ड से MPPSC अधिकारी बने मधुसूदन बैरागी का भव्य स्वागत

ये खबर भी पढ़िए...आगर मालवा में कोर्ट में वकील ने जज पर फेंका जूता, इसके बाद भागा, जज पर लगाया साजिश रचने का आरोप

नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी पर एक्शन

नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी पर यह कार्रवाई खास तौर पर उनके द्वारा किए गए फर्जी आदेशों और अवैध कार्यों के चलते की गई है। चन्दवंशी के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने आगर मालवा जिले के झोटा और बिजानगरी क्षेत्र में रहते हुए कई फर्जी आदेश पारित किए थे। इसके अलावा, उन्होंने गरीबी रेखा (बीपीएल) के राशनकार्ड भी एक-एक वर्ष की अवधि के लिए बनाए थे, जो शासन की नीति के खिलाफ था।

लोकायुक्त में दर्ज हुई शिकायत

नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी के खिलाफ लोकायुक्त में एक शिकायत भी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपने पद का गलत उपयोग किया और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया। इसके बाद, शासन ने सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पटवारी के पद पर तैनाती देने का आदेश दिया।

ये खबर भी पढ़िए...महिला अफसर ने कलेक्टर से कहा-अपमानित और प्रताड़ित महसूस कर रही हूं

नायब तहसीलदार पर राजस्व विभाग का एक्शन

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग भोपाल द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, आगर मालवा के नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को अब पटवारी के रूप में कार्य करने के लिए उज्जैन भेजा गया है। इस निर्णय के बाद अब वह नायब तहसीलदार के रूप में कार्य नहीं करेंगे, बल्कि पटवारी के तौर पर उनकी जिम्मेदारी बदल जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर अब सारे राजस्व निरीक्षक (RI) और पटवारी भी बदलेंगे, काम शुरू

   

मध्य प्रदेश पटवारी एमपी हिंदी न्यूज आगर मालवा सरकारी आदेश नायब तहसीलदार hindi news