कैंसर पेशेंट ने कहा- इलाज के लिए पैसे नहीं, CM मोहन ने तुरंत दिया फंड

गुरुवार की देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल पर स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया है और इस दौरान वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
CM MOHAN HOSPITAL VISIT

गुरुवार की देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल का दौरा किया है और इस दौरान वहां भर्ती मरीजों से मुलाकात की। सीएम ने कई जिलों के मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली और उन्हें सही इलाज की दिशा में जरूरी निर्देश दिए है।

इलाज कराने अस्पताल पहुंचे MLA डोडियार को दवाई के बदले मिली गालियां!

इलाज का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी रोगियों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाए। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि राज्य सरकार कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध (Commited) है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला के इलाज के लिए सहायता राशि देने की बात भी कही है।

उज्जैन की सड़कों की लागत पर मंत्री कैलाश और प्रहलाद ने उठाए सवाल

इलाज के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा

CM Mohan Yadav ने सीधी जिले की तारा पांडे नामक महिला के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसको लेकर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी जरूरी प्रोसीजर जल्द ही पूरे किए जाएं ताकि तारा पांडे को मदद मिल सके।

सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में उठाए गए कदम

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कई खास कदम उठाए गए हैं। इनमें सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच और दवाइयों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज की सुविधा और गंभीर रोगियों को हेलीकॉप्टर से बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूशन में भेजने की व्यवस्था भी शामिल है।

latest news मध्य प्रदेश MP News भोपाल न्यूज कैंसर अस्पताल आयुष्मान कार्ड मोहन यादव