/sootr/media/media_files/2025/06/19/indore-bharti-2025-06-19-11-41-08.jpg)
MP News: पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में एक के बाद एक आरोपी पकड़ाए जा रहे हैं, इसमें चयनित उम्मीदवार के साथ ही उनकी जगह परीक्षा देने वाले साल्वर भी शामिल है। इस तरह फर्जीवाड़े से चयनित एक उम्मीदवार अब इंदौर में भी पकड़ाया है। इसके खिलाफ एफआईआर हो गई है। अब जीरो पर केस दर्ज कर केस डायरी रतलाम भेजी जा रही है।
इस तरह पकड़ाया आरोपी
सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 में चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए सभी उम्मीदवारों को 15वीं वाहिनी (महेश गार्ड लाइन) बुलाया गया था। यहां दुर्गेश राठौर जौरा (मुरैना) निवासी भी आरक्षक (जेडी) व आरक्षक (रेडियो) में चयन के बाद दस्तावेज सत्यापन के लिए आया। लेकिन दुर्गेश के फार्म पर राइटिंग और हस्ताक्षर कमेटी को संदिग्ध लगे।
इस पर कमेटी ने उसकी पूछताछ की। इसमें उसने पहले बहाना बनाया कि चोट लगने वह फार्म खुद उसने नहीं भरा बल्कि छोटे भाई से भरवाया था, इसलिए ऐसा हुआ। हस्ताक्षर मैंने ही किए हैं। शक होने पर अधिकारियों ने फोटो, बायोमैट्रिक की फिर से जांच की। दुर्गेश का परीक्षा के दौरान सेंटर रतलाम शहर (मारूति एकेडमी) में था।
यह भी पढ़ें...MP पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा : नए कॉन्स्टेबल की 10वीं-12वीं की मार्कशीट की होगी जांच
सख्ती की तो बताया साल्वर का नाम
जब साबित हो गया कि यह फोटो, बायोमैट्रिक मिसमैच है तो वह पूछताछ में टूट गया और उसने बताया कि साल्वर राघवेंद्र सिंह रावत निवासी सबलगढ़ (मुरैना) द्वारा उसकी जगह पर परीक्षा दी गई थी। पुलिस निरीक्षक रोहित कास्डे द्वारा उसके साथ ही साल्वर राघवेंद्र के खिलाफ एफआईआर करा दी गई।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
एमपी पुलिस भर्ती | पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा