MP Police में प्रमोशन: 26 टीआई बनाए गए कार्यवाहक DSP, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में 26 टीआई (सब-इंस्पेक्टर) को कार्यवाहक डीएसपी पद पर प्रमोशन दिया गया है। गृह विभाग के आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है।

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
mp-police-promotion

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल (MP Police Promotion) हुआ है। यहां 26 सब-इंस्पेक्टर (टीआई) को कार्यवाहक उप-पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद इन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमोशन की शर्तें

प्रमोशन आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत, कोर्ट प्रकरण या विवाद सामने आता है, तो उसका निराकरण पुलिस मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सूची में शामिल कोई निरीक्षक सेवा निवृत्त न हो चुका हो।

प्रमोशन की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में नौ वर्षों से लगी प्रमोशन पर रोक को हटाया है। इसके बाद से विभिन्न विभागों में प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस विभाग में यह प्रमोशन उसी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिससे अधिकारियों को उनके योग्य पदों पर पदोन्नत किया जा सके।

  • 26 टीआई को डीएसपी बनाया गया - गृह विभाग ने आदेश जारी कर 26 टीआई को कार्यवाहक डीएसपी पद पर पदोन्नत किया।
  • विभिन्न जिलों में तैनाती - अधिकारियों को भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों में नियुक्त किया गया।
  • बढ़ीं जिम्मेदारियां - पदोन्नति के बाद अधिकारियों के दायित्वों में वृद्धि हुई है।
  • और प्रमोशन की संभावना - आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और पदोन्नतियां हो सकती हैं।

गृह विभाग का आधिकारिक आदेश

गृह विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन अधिकारियों को "कार्यवाहक उप-पुलिस अधीक्षक" के रूप में पदभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें शीघ्र ही नई जिम्मेदारियां संभालनी होंगी।

यह भी पढ़ें... पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे में इंदौर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और राजिक बाबा को भेजा जेल

ये प्रमोशन क्यों हैं महत्वपूर्ण?

लंबे समय से लंबित थीं पदोन्नतियां - 9 वर्षों के बाद प्रमोशन प्रक्रिया शुरू हुई है।
पुलिसकर्मियों के मनोबल में वृद्धि - इससे पुलिस बल का उत्साह बढ़ेगा।
प्रशासनिक सुधार - मोहन यादव सरकार ने प्रमोशन पर लगी रोक हटाई है।

ये भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में अजब-गजब, क्या भाजपा की सरकार में चल रहा है भूपेश का दबदबा!

13 साल के छात्र को लेकर भागी 23 साल की टीचर, पकड़ाने के बाद बोली- गर्भवती हूं, अब होगा DNA टेस्ट

पदोन्नत अधिकारियों की सूची 

MP Police Promotion : अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, इंस्पेक्टर से बनाया DSP, आदेश जारी, देखें लिस्ट

MP Police Promotion : अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा, इंस्पेक्टर से बनाया DSP, आदेश जारी, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें... इंदौर EOW की कार्रवाई, महू बड़गोंदा कृषि मंडी निरीक्षक, बाबू 30 हजार की रिश्वत लेते धराए

एमपी पुलिस के लिए आगे क्या है?

और पदोन्नतियों की संभावना - अन्य रैंक के अधिकारियों को भी जल्द प्रमोशन मिल सकता है।
तबादले और नियुक्तियां - कुछ अधिकारियों को नए जिलों में भेजा जा सकता है।
नीतिगत बदलाव - पुलिस विभाग में और सुधारों की संभावना।

mp Promotion , mp news hindi 

mp news hindi mp Promotion promotion DSP MP Police
Advertisment