/sootr/media/media_files/2025/09/13/mp-police-recruitment-2025-2025-09-13-23-57-39.jpg)
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने राज्य पुलिस विभाग में 7500 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन 15 सितंबर 2025 से 29 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं। उम्मीदवार 04 अक्टूबर 2025 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। आइए जानते हैं परीक्षा केंद्र, आवेदन शुल्क, परीक्षा तारीख और समय क्या रहेगा।
कब होगा MP Constable Exam 2025
इस भर्ती के लिए ऑलाइन परीक्षा 30 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित होगी।
- पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 तक होगी।
- दूसरी शिफ्ट 2:30 से 4:30 तक।
पहली शिफ्ट के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए 1:30 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों को 10 मिनट गाइडलाइन पढ़ने के लिए दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी पुलिस भर्ती 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, जानें किस कैटेगरी के लिए कितने पद
परीक्षा तिथि और केंद्र
MP Police Constable Exam 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी। यह परीक्षा 11 शहरों- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में होगी। उम्मीदवार आवेदन के दौरान अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...एमपी पुलिस भर्ती 2025: उम्र, सैलरी और किस जगह चाहिए पोस्टिंग, जानें सब कुछ
एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय किया गया है। वहीं, एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (मध्यप्रदेश मूल निवासी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित है। पुलिस विभाग की विभागीय परीक्षा में सामान्य वर्ग को 200 रुपए और आरक्षित वर्ग को 100 रुपए शुल्क देना होगा।